Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode: शो ये रिश्ता में अभी और अबीर की नजदीकियां आरोही को खल रही थीं. अभि जो वक्त रूही को दे रहा था, वह अब अबीर को दे रहा है. ऐसे में आरोही ने प्लान सोचा था कि अगर वह अबीर को ही इस बारे में कुछ ऐसा बोल दे जिससे वह ही बिरला हाउस में न आए, तो काम बन जाएगा.


फेल हुआ आरोही का प्लान


अब इसी प्लान के बारे में मंजरी को खबर हो गई है. ये बात और किसी ने नहीं बल्कि अबीर ने खुद मंजरी  को बता दी. वो तो बालक मन है उससे जो पूछा गया वो उसने साफ साफ बता दिया कि उसने बिरला मेंशन में आने से क्यों मना कर दिया था. घर वापस आकर मंजरी ने इस बारे में आरोही से सफाई मांगी तो आरोही पहले चुप हो गई. बाद में उसका भी गुस्सा फूटा और वह अबीर की कस्टडी पर भड़कने लगी. 


आरोही ने पूछा मंजरी से सवाल


आरोही इस दौरान काफी गुस्से में थी. जब मंजरी ने आरोही पर गुस्सा जताया कि उसने अबीर को ऐसा क्यों कहा तो आरोही ने कहा कि आपको सिर्फ अभि की खुशियां दिख रही हैैं? मंजरी का कहना था कि इतने सालों के बाद अभि को उसका बेटा वापस मिला है ऐसे में वह ऐसा क्यों कर रही है? तब आरोही बोलती है कि उन्हें सिर्फ अभि और अबीर की खुशी दिख रही है, रूही का दर्द नहीं दिख रहा. रूही की वजह से उसने अबीर को ये सब कहा, वह मंजरी को साफ करती है.


इतना ही नहीं आरोही मंजरी को आइना भी दिखाती है, कि वह कहने भर के लिए ही अभि की मंगेतर है, और मंजरी की बेटी है. अगर ये रिश्ते असल होते तो अबीर की कस्टडी के बारे में आरोही को भी बताते. ये सुन कर मंजरी चुप हो जाती है. अब आने वाले एपिसोड में आरोही-रूही, अबीर और अभि के लिए मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. तो वहीं अक्षरा की लाइफ में भी बड़ा तूफान आएगा, क्या होगा आगे? ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है.


ये भी पढ़ें : The Kapil Sharma Show: आपकी तरह वापस आएंगे सुनील ग्रोवर? सवाल पर कृष्णा अभिषेक ने ऐसे किया रिएक्ट