Entertainment Top 5 News: मनोरंजन जगत की हर बड़ी खबर को जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटिड रहते हैं. ऐसे में हम आपको लिए एक बार फिर आज की टॉप 5 न्यूज लेके आए हैं. जो एंटरटेनमेंट लवर्स को जानना बेहद जरूरी है.


जेनिफर चाहती हैं माफी मांगी असित मोदी


‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री और मेकर्स असित मोदी का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में इस मामले में एक नई अपडेट सामने आई है. दरअसल जेनिफर का कहना है कि उन्होंने असित पर ये आरोप पैसे को लिए नहीं लगाए बल्कि ये सब सच है. अब एक्ट्रेस सिर्फ असित मोदी से दोनों हाथ जुड़वाकर माफी सुनना चाहती हैं. बता दें कि उन्होंने असित पर असित मोदी पर वर्बल हरासमेंट का आरोप लगाया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...


शादीशुदा फैन पत्नी की फोटो के पीछे लगाते थे मंदाकिनी की फोटो


कपिल शर्मा के शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें 80 के दशक की खूबसूत एक्ट्रेस मंदाकिनी नजर आ रही हैं. इस प्रोमो में कपिल कहते हुए सुनाई दे रहे हैं जब मंदाकिनी जी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में नजर आई थी तो हर कोई इनका दिवाना हो गया और शादीशुदा आदमी जो बीवी के डर से इनके पोस्टर घर में नहीं लगा पाते थे वो फिर अपनी बीवी की फोटो के पीछे इनकी फोटो लगाते थे. ये सब सुनकर एक्ट्रेस वीडियो में काफी शर्माते हुए नजर आ रही हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...


वनराज से क्या छुपा रही हैं काव्या ?


टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी दिलचस्प होता जा रहा है. जहां एक तरफ अनुज ने छोटी और माया के साथ वापस कर ली. वहीं अनुपमा की सौतन काव्या भी शाह हाउस में लौट आई है. हालांकि इन सभी के तेवर पहले काफी बदले हुए नजर आ रहे हैं. वहीं काव्या वनराज से बात करते हुए कुछ छुपाती हुई भी नजर आए हैं. लेकिन काव्या के दिमाग में क्या चल रहा है इस बात खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...


अस्पताल से घर वापस आया अरमान मलिक का बेटा जैद


फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी का बेटा जैद मलिक पिछले काफी दिनों से डायरिया की वजह से अस्पताल में भर्ती थी. जो अब ठीक होकर वापस घर आ गया है. ऐसे में सभी घरवालों की खुशी सातवें आसमान पर है. जैद के घर आने के बाद पायल के न्यू बॉर्न जुड़वा बच्चों के लिए घर में एक हवन भी किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...


ओटीटी पर रिलीज होगी भेड़िया


कृति सेनन और वरुण धवन के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल अभी तक जिसने उनकी फिल्म ‘भेड़िया’ नहीं देखी है. वो अब घर में इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं. दरअसल वरुण की ये फिल्म पहले 21 अप्रैल को ओटीटी पर आने वाली थी लेकिन अब इसकी डेट बदल गई है. अब ये फिल्म 26 मई को जियो सिनेमा पर रिलीज होने जा रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...


यह भी पढ़ें-


'कटहल' की 'महिमा' यानी सानिया मल्होत्रा कर चुकी है इतना स्ट्रगल, इस मूवी से मिली थी पहचान