The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा के पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो पर 'सपना' यानी कृष्णा अभिषेक की वापसी हो चुकी है. इस शो को सुनील ग्रोवर कई साल पहले छोड़ कर चले गए थे. ऐसे में फैंस को अभी भी कपिल के शो पर 'गुत्थी' की कमी महसूस होती है. अब सपना की तो वापसी हो गई है, ऐसे में फैंस के मन में फिर से सवाल उठा है कि क्या कपिल के शो पर वे दोबारा सुनील ग्रोवर को देख पाएंगे?


सुनील ग्रोवर को लेकर क्या बोले कृष्णा अभिषेक? 


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कृष्णा अभिषेक इस सवाल का जवाब देते दिख रहे हैं. आपकी तरह सुनील ग्रोवर की शो पर कभी वापसी होगी? इस सवाल पर कृष्णा ने जवाब में कहा- 'वो उनके ऊपर है, सुनील बहुत ही कमाल के कलाकार हैं, सुनील का मैं बहुत बड़ा फैन हूं. वे बहुत अच्छा परफॉर्म करते हैं. और जरूर बहुत मजा आएगा, जब हम लोग सब एक साथ स्टेज पर मौजूद होंगे. भगवान करे वो दिन आए, इस मामले में मैं काफी पॉजिटिव हूं. ऐसा होना चाहिए क्यों नहीं होना चाहिए.'






वीडियो देख क्या बोले फैंस?


इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा- सुनील आ गया तो बहुत लोग बेरोजगार हो जाएंगे. तो किसी ने कहा- लेकिन भाई तेरी छुट्टी हो जाएगी. एक यूजर ने लिखा- सुनील वापस आएगा. तो किसी  ने लिखा- 'बिल्कुल नहीं वो अब नहीं आएगा. लोग अभी भी शोज ही करते रह गए, सुनील फिल्में और ओटीटी कर रहा है.' 


बता दें, कपिल के शो पर सुनील ग्रोवर ने अपने कैरेक्टर्स से खूब धूम मचाई थी. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा में एक्टर गुत्थी बनकर नजर आए थे. वहीं द कपिल शर्मा शो में सुनील डॉ गुलाटी बनकर फैंस को खूब हंसाते थे. 


ये भी पढ़ें : Asit Modi से 'दोनों हाथ जोड़कर माफी' सुनना चाहती हैं TMKOC की मिसेज सोढ़ी, भड़कते हुए बोलीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री