Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बार फिर से नई कहानी दिखाई जाएगी. शो में 4th जेनरेशन लीप आने वाला है. अक्षरा, अभिमन्यु और अभिनव की कहानी अब उनके बच्चों पर शिफ्ट हो रही है. शो में अब आगे अभिनव और अक्षरा की बेटी अभिरा की कहानी दिखाई जाएगी. शो का नया प्रोमो सामने आ गया है. इस शो में समृद्धि शुक्ला लीड रोल निभाएंगी.


एक बार फिर ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखेगी नई कहानी


प्रोमो में दिखाया गया कि अभिरा अपनी मां की तरह वकील बनना चाहती है. 6 नवंबर से शो में नई कहान दिखाई जाएगी. पुरानी कास्ट की जगह नई कास्ट लेगी. हालांकि, कुछ पुराने कैरेक्टर भी नजर आएंगे. शो में प्रणाली राठौड़ की जगह प्रीति अमीन ले रही हैं. शो की नई कहानी से फैंस को काफी उम्मीदें हैं.



नैतिक-अक्षरा की लवस्टोरी ने जीता था दिल


बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. ये शो 2009 में शुरू हुआ था. शो में अक्षरा और नैतिक की कहानी दिखाई गई थी. उस वक्त शो को बहुत प्यार मिला. इसके बाद दूसरी जेनरेशन में कहानी अक्षरा और नैतिक की बेटी नायरा पर शिफ्ट हो गई. नायरा और कार्तिक की लव स्टोरी ने भी फैंस का दिल जीता. नायरा ने अपनी बेटी का नाम अक्षरा रखा था.


अभिरा जीतेगी फैंस का दिल?


तीसरी जेनरेशन में अक्षरा की कहानी दिखाई गई थी. अक्षरा की पहले शादी अभिमन्यु के साथ हुई थी. दोनों को एक बेटा हुआ, जिसका नाम था अबीर. इसके बाद अक्षरा का रिलेशन अभिनव के साथ रहा. इस रिश्ते से उन्हें बेटी हुई अभिरा हुई है. शो में अब अभिरा की कहानी दिखाई जाएगी.


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: राहुल वैद्य ने ' बिग बॉस 17' कंटेस्टेट नील भट्ट का उड़ाया मजाक, बोले- 'क्या एक्टिंग करता है लड़का...'