Bigg Boss 17: टीवी का पॉपुलर शो 'बिग बॉस 17' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो में हर कंटेस्टेंट्स दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कुछ न कुछ करते नजर आ रहे हैं. कहीं कोई रिश्ते बनाता नजर आ रहा है तो कहीं कुछ लड़ते झगड़ते नजर आ रहे हैं. इस बीच यूट्यूबर अनुराग डोभाल बिग बॉस पर कई आरोप लगा दिए हैं. 


अनुराग ने बिग बॉस पर लगाए ये आरोप
अनुराग ने बिग बॉस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये खेल सिर्फ टीवी वालों के लिए है. इतनी ही नहीं उन्होंने यह तक कह दिया कि अगर बिग बॉस टीवी वालों के तरफ बायस्ड हैं तो टीवी वालों को ही प्लेटफॉर्म देना था. हमें लेकर क्यों आए. हम कुछ भी करें हमें दिखाते ही नहीं है. इन सबके बीच हमारा नंबर को आखिर में आता है. अनुराग की इस बात से बिग बॉस भड़क गए हैं. 


बिग बॉस ने लगाई अनुराग डोभाल की क्लास 
बिग बॉस ने अनुराग की जमकर क्लास लगाई है. उन्होंने सभी को बिग बॉस के मोहल्ले में इकट्ठा करके अनुराग के इन आरोपों का करारा जवाब दिया है. बिग बॉस ने कहा कि अनुराग आइए हम आपको पूरा स्क्रीन टाइम देते हैं. वीकेंड के वार से ही आप ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि ये शो कपल्स का नहीं है, टीवी वालों का वगैरह वगैरह. उन्होंने कहा कि मैं टीवी वालों के प्रति बायस्ड हूं. अनुराग, मैंने पहले दिन ही साफ कर दिया था कि मैं उनके प्रति बायस्ड रहूंगा जो मेरा शो चलाएंगे. 


अनुराग का गेम प्लान हुआ रिवील
बिग बॉस ने आगे कहा कि, अनुराग आप टीवी कम्यूनिटी के खिलाफ बात कर रहें और सोशल कम्यूनिटी को इसके खिलाफ भड़काने का काम कर रहे हैं. अनुराग तलाब की गंदा करने वाली एक मछली हैं. जिसके बाद बिग बॉस आगे कहते हैं कि, शो में जो भी इंटरेस्टिंग होता है वो खुद ही कैमरे का फेवरेट बन जाता है. कौने में बैठे रहने से फुजेट नहीं मिलती है. 


इसके बाद बिग बॉस ने उन कई कंटेस्टेंट्स से पूछा कि क्या वे अनुराग के बारे में जो कह रहे हैं वो सही या नहीं? जिसके जवाब में सभी ने बिग बॉस का साथ दिया और उन्हें सही बताया. इसके साथ ही बिग बॉस ने अनुराग का गेम प्लान बताते हुए कहते हैं कि, अनुराग ने पहले हफ्ते में ड्यूटीज का मुद्दा उठाया और अब वे टीवी वर्सेस यूट्यूबर्स खेलना चाहते हैं. 


यह भी पढ़ें: Bhagavanth Kesari BO Collection Day 4: 'लियो' ने 'भगवंत केसरी’ की बॉक्स ऑफिस पर कर दी हवा टाइट, मंडे को नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ने की बस इतनी सी कमाई