ये रिश्ता क्या कहलाता है: नायरा उठाने जा रही है ऐसा कदम, बढ़ जाएंगी कार्तिक के साथ दूरियां
एबीपी न्यूज़ | 21 Sep 2018 06:50 PM (IST)
नायरा के मंदिर में नहीं पहुंचने की वजह से दोनों की दोबारा शादी का सपना टूट गया.
स्टार प्लस के सबसे मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों कई सारे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. पिछले कुछ एपिसोड से लगने लगा था कि कार्तिक-नायरा फिर से एक हो जाएंगे. लेकिन आखिरी वक्त में मेकर्स ने फैंस की कार्तिक-नायरा की जोड़ी को फिर से एक साथ देखने की उम्मीदों को तगड़ा झटका दे दिया. दरअसल अपनी-अपनी गलती मानने के बाद कार्तिक और नायरा को अहसास हुआ था कि वो एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं. इसी वजह से दोनों ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाते हुए फिर से शादी करने का प्लान भी बना लिया था. पर आखिरी वक्त में नायरा के मंदिर में नहीं पहुंचने की वजह से दोनों की दोबारा शादी का सपना टूट गया. पिछले एपिसोड में कार्तिक नायरा से शादी में पहुंचने की वजह जानने की कोशिश करता है. लेकिन नायरा झूठ बोलते हुए कहती है कि उसे घरवालों के खिलाफ जाने का फैसला सही नहीं लगा. इससे पहले नायरा सुवर्णा की तबीयत खराब होने की वजह से मंदिर नहीं पहुंची थी. नायरा को यह महसूस हुआ था कि इस फैसले से कार्तिक के घर का माहौल खराब हो सकता है. वहीं कार्तिक अपनी मां सुवर्णा को सारा दुख बयां करता है. सुवर्णा पहले भी नायरा के साथ कार्तिक की शादी को लेकर खुश नहीं थी. ये रिश्ता क्या कहलाता है: नायरा के मंदिर ना पहुंचने का सच आया सामना अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कार्तिक जल्द ही अमेरिका जाने वाला है. वहीं नायरा सुर्वणा की मदद लेकर कार्तिक के मन में अपने खिलाफ नफरत भरने की कोशिश करने वाली है. इन ट्विस्ट के बाद कार्तिक-नायरा का प्यार कौन सा नया मोड़ लेगा ये जानने के लिए फैंस को आने वाले एपिसोड्स का इंतजार करना होगा.