सबा-सोमी ने तैयार की नई रणनीति, घर में हो सकता है जबरदस्त हंगामा
एबीपी न्यूज़ | 21 Sep 2018 04:48 PM (IST)
बा-सोमी अपनी जो रणनीति तैयार कर रही हैं उससे घर में फिर से जमकर हंगामा होने वाला है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में वीकेंड का वार एपिसोड से पहले कंटेस्टेंट्स को कालकोठरी की सजा देने का एलान किया जाएगा. कलर्स टीवी की ओर से जारी किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि घरवाले आपसी सहमति से निर्मल-रोमिल की जोड़ी और करणबीर को कालकोठरी में भेजने वाले हैं. इतना ही नहीं अब कलर्स टीवी की ओर से शो का एक और नया प्रोमो जारी किया गया है. इस प्रोमो से साफ हो गया है कि आज का एपिसोड भी धमाकेदार रहने वाला है. बिग बॉस ने जो नया प्रोमो जारी किया है उसमें सबा-सोमी की जोड़ी कैप्टेंसी टास्क में पिछड़ने के बाद अपनी नई रणनीति की तैयारी कर रही है. Bigg Boss 12, Day 4 Highlights: रोशमी-कृति की जोड़ी बनी कैप्टन, इनको मिलेगी कालकोठरी की सजा बता दें कि बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क से पहले घरवालों को कहा था कि लग्जरी बजट टास्क में महिलाओं का काम पुरुषों से ज्यादा अच्छा था, ऐसे में कैप्टन बनने का मौका उन्हें ही मिलेगा. लेकिन घरवालों ने सबा-सोमी की जोड़ी की बजाए रोशमी-कृति की जोड़ी को कैप्टेंसी का दावेदार बनाया. इसी वजह से सबा-सोमी सभी घरवालों के खिलाफ हो गई हैं. अब जो नया वीडियो जारी किया गया है उसमें सबा-सोमी घर के सभी सदस्यों का अलग-अलग नाम लेकर बात कर रही हैं. एक बात को साफ है कि जिस तरह से सबा-सोमी अपनी जो रणनीति तैयार कर रही हैं उससे घर में फिर से जमकर हंगामा होने वाला है. बिग बॉस की सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए abpnews.in के साथ. बिग बॉस 12: निर्मल-रोमिल और करणबीर की जोड़ी को मिलेगी कालकोठरी की सजा