रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में पहले हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क और कैंप्टेंसी टास्क पूरा हो चुका है. बीती रात खत्म हुए एपिसोड के अंत में दिखाया गया था कि अब इस हफ्ते तीन कंटेस्टेंट्स को कालकोठरी में भेजने का फैसला लिया जाएगा. साथ ही उस वीडियो में निर्मल-रोमिल और करणवीर को कालकोठरी में बंद होते हुए भी दिखाया गया था.

हालांकि तब तक इन तीनों कंटेस्टेंट्स को जेल भेजने की वजह सामने नहीं आई थी. लेकिन अब इन तीनों के कालकोठरी में जाने का असल कारण सामने आ गया है. दरअसल, बिग बॉस ने हमेशा की तरह इस बार भी घरवालों को सहमति से कालकोठरी की सजा के हकदार कंटेस्टेंट्स चुनने को कहा.

इसके बाद घरवालों ने तय किया कि वो एक जोड़ी और एक सिंगल कंटेस्टेंट को कालकोठरी में भेजेंगे. फिर घरवालों ने इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट्स के काम में योगदान को देखते हुए करणबीर के साथ रोमिल-निर्मल की जोड़ी को कालकोठरी में भेज दिया.

बता दें कि बिग बॉस सीजन 12 में घरवालों को पहला कैप्टन मिल गया है. बीती रात हुए कैंप्टेंसी टास्क में रोशमी-कृति की जोड़ी दीपिका को पछाड़ते हुए घर की कैप्टन बनने में कामयाब रही. रोशमी और कृति की जोड़ी कैप्टन बनने की वजह से अगले हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया से भी बच गई है.

Bigg Boss 12, Day 4: रोशमी-कृति की जोड़ी बनी कैप्टन, श्रीसंत और शिवाशीष के बीच हुई तनातनी