Yeh Rishta Kya Kehlata Fame: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी का काफी पॉपुलर शो है. ये शो लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो की शुरुआत 8 साल पहले हुई थी. इस शो में एक ऐसी एक्ट्रेस ने डेब्यू किया था जो आज काफी पॉपुलर है. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि शो की लीड अक्षरा यानी हिना खान है. हिना खान इस शो से घर-घर में पॉपुलर हुई हैं. लेकिन आज हम आपको उनके स्ट्रगल के बारे में बताने जा रहे हैं. 


हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो में उन्होंने बेटी-बहू और मां बनने तक का सफर दिखाया. शो में उनके किरदार को इतना पसंद किया गया को वो घर-घर में फेमस हो गईं. उनका शो भी टॉप पर रहा. लेकिन एक्टर बनना हिना के लिए आसान नहीं था. इसके लिए उन्होंने अपने घर से भी बगवात की. 


हिना की एक्टिंग के खिलाफ थे परिवार वाले
दरअसल, हिना खान ने एक इंटरव्यू में अपने एक्टर बनने के सफर के बारे में बताया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि उनका परिवार बिल्कुल भी नहीं चाहता था कि वो एक अदाकारा बने. लेकिन हिना को उनके सपने पूरे करने से कोई रोक नहीं पाया. 


हिना ने बताया था उनका परिवार एक रूढ़िवादी कश्मीरी है, जहां एक्टिंग को बारे में किसी को कुछ नहीं पता. यहां तक कि उनकी फैमिली में किसी की लव मैरिज तक नहीं हुई थी. लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में वो सबकुछ किया है जो उनके परिवार में पहले नहीं हुआ. हालांकि इसकी वजह से उन्होंने काफी दिक्कते भी झेली हैं. 






परिवार को बिना बताए मुंबई आई थीं हिना खान
हिना ने बताया था उनका परिवार इतना सख्त था का उन्हें पढ़ने के लिए दिल्ली तक नहीं भेजना चाहता था. लेकिन जैसे-तैसे हिना ने अपने पापा को मनाया था. दिल्ली आने के बाद हिना को एक फ्रेंड ने ऑडिशन देने के लिए कहा और ऑडिशन में उन्हें पसंद भी कर लिया गया. यहां तक उन्हें लीड रोल भी ऑफर हो गया. बस फिर क्या था हिना बिना अपने मम्मी-पापा को बताए मुंबई रवाना हो गईं. 

मुंबई जाकर हिना ने शूटिंग शुरू कर दी और फिर हिम्मत करके अपने माता-पिता को बताया. लेकिन एक्टिंग का नाम सुन उनकी फैमिली काफी गुस्सा हुई. उनकी फैमिली इसके लिए तैयार नहीं हुई. रिश्तेदारों ने उनके पेरेंट्स से रिश्ता तक खत्म कर लिया. लेकिन जब हिना का सीरियल पॉपुलर हुआ तो उनके पापा मान गए और कहा इसके लिए राजी हो गए. 


मां से होता था हिना खान का झगड़ा
हालांकि, पापा के राजी होने के बाद भी हिना के लिए मुश्किलें कम नहीं हुईं. उनकी मम्मी अभी भी उनकी एक्टिंग के खिलाफ थीं. हिना ने बताया कि मुंबई आने के बाद भी उनका उनकी मां से झगड़ा हुआ करता था. लेकिन जैसे -जैसे हिना ने अपना हुनर दिखाया उनका परिवार इस चीज के लिए राजी होता चला गया. 


हिना के शो ये रिश्ता...से उनके किरदार को खत्म हुए 8 साल हो गए हैं लेकिन आज भी उन्हें अक्षरा के नाम से जाना जाता है. इस शो के बाद वो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आईं. वहीं कसौटी जिंदगी में हिना ने नेगेटिव किरदार निभाया. एक्ट्रेस ने फिल्म हैक्ड से बॉलीवुड में भी डेब्यू किया. वहीं अब वो कई सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. हिना आज टीवी की एक टॉप एक्ट्रेस हैं. 

यह भी पढ़ें: किसी ने दिया मेंटल टॉर्चर तो किसी ने किया मां को तंग, पत्नियों की इन हरकतों से तंग आकर इन सेलेब्रिटीज ने लिया तलाक