Suhaagan Chudail: निया शर्मा ने टीवी पर 'नागिन 4', 'जमाई राजा' और 'एक हजारों में मेरी बहना है' जैसे सीरियल से खास पहचान बनाई है. निया शर्मा टीवी का बेहद फेमस नाम हैं. एक्ट्रेस ने अपनी वर्सेटाइल परफॉर्मेंस और फैशन स्टेटमेंट से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. एक्ट्रेस का करियर लंबा रहा है, जिसमें उन्होंने टीवी और ओटीटी में काफी काम किया है. 


'नागिन' फेम निया शर्मा का कमबैक


निया शर्मा को आखिरी बार टीवी पर 'झलक दिखला जा 10' में देखा गया था. अब खबरें आई हैं कि एक्ट्रेस जल्दी ही कलर्स पर एक नए सुपरनैचुरल शो में नजर आने वाली हैं. शो का नाम 'सुहागन चुड़ैल' है. 'सुहागन चुड़ैल' की कहानी एक ऐसी महिला के बारे में है जिसे अपने पति को बचाना है जो एक चुड़ैल के जाल में फंस गई है. ये कहानी तीन मुख्य किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है.






'सुहागन चुड़ैल' सीरियल में आएंगी नजर


सूत्रों के मुताबिक निया शर्मा ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है और एक्ट्रेस का इस शो में शामिल होना कंफर्म है. बता दें कि निया शर्मा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं. निया शर्मा ने टीवी के अलावा, ट्विस्टेड और जमाई राजा 2.0 जैसे वेब शो के साथ ओटीटी पर भी शानदार काम किया है.


इन शोज में आ चुकी हैं नजर


निया शर्मा पिछले कुछ सालों में ‘खतरों के खिलाड़ी 8’, ‘बिग बॉस ओटीटी’ और 'झलक दिखला जा 10' जैसे कई रियलिटी शो में नजर आई हैं. एक्ट्रेस का आखिरी शो नागिन 4 था. इसके बाद एक्ट्रेस रियलिटी शो में दिखाई दी. निया शर्मा टीवी की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. निया अक्सर अपनी ग्लैम तस्वीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं.


 


यह भी पढ़ें: बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पति संग गोवा पहुंचीं 'अनुपमा', फैंस के साथ एक्ट्रेस ने वीडियो किया शेयर