किसी ने दिया मेंटल टॉर्चर तो किसी ने किया मां को तंग, पत्नियों की इन हरकतों से तंग आकर इन सेलेब्रिटीज ने लिया तलाक
सेलेब्रिटी शेफ कुणाल कपूर इन दिनों अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कुणाल कपूर को उनकी पत्नी एकता कपूर से फाइनली तलाक मिल गया है.
कुणाल कपूर ने अपनी पत्नी पर उन्हें टॉर्चर करने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि वो उन्हें बेइज्जत करती हैं.
इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन भी अपनी पत्नी से आयशा से शादी के 10 साल बाद अलग हो चुके हैं.
क्रिकेटर ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया था वो उन्हें मेंथली टॉर्चर करती हैं और उनके बेटे से भी नहीं मिलने देती है. आरोप सिद्ध होने पर शिखर ने तलाक का केस जीत लिया था.
हॉलीवुड स्टार जॉनी डीप भी अपने तलाक की वजह से खूब चर्चा में रहे थे. उनके तलाक ने खूब सुर्खियां बटौरी थीं.
एम्बर हर्ड ने जोनी पर मारपीट का आरोप लगाया था. लेकिन जॉनी ने खुद अपनी पत्नी पर उनपर टॉर्चर करने का एलिगेनश लगाया. इसके बाद जॉनी ये केस जीत गए थे और केस हारने पर एम्बर हर्ड को 1 मिलियन डॉलर चुकाने पड़े थे.
इस लिस्ट में सैफ अली खान का भी नाम शामिल है. सैफ ने अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह से तंग आकर तलाक लिया था.
सैफ ने अमृता पर आरोप लगाते हुए कहा था वो उनकी मां और बहन की बेइज्जती करती हैं. साथ ही उन्हें भी काफी परेशान करती हैं.