Pratiksha Honmukhe Controversy: ये रिश्ता क्या कहलाता है काफी चर्चा में रहता है. ये सीरियल एक दशक से ज्यादा से समय से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो में कई जेनरेशन की कहानी दिखाई जा चुकी है. हालांकि, कई बार शो विवादों में भी आ जाता है. शो में शहजादा धामी और प्रतीक्षा होंमुखे ने काम किया था. दोनों शो के लीड कैरेक्टर थे. लेकिन रातोरात शो से उन्हें बाहर कर दिया गया था. शो के प्रोड्यूसर राजन शाही का कहना था कि दोनों प्रोफेशनल नहीं है. अब शो से निकाले जाने के कई महीने बाद प्रतीक्षा ने इस पर बात की.
प्रतीक्षा ने की राजन शाही की तारीफसिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में प्रतीक्षा ने राजन शाही को अच्छा इंसान बताया. प्रतीक्षा ने कहा कि वो इस अवसर के लिए आभारी हैं. वो कभी भी उन्हें निराश नहीं करना चाहेंगी. प्रतीक्षा ने कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है. इसके अलावा प्रतीक्षा ने शो के डायरेक्टर्स के बारे में भी बात की. प्रतीक्षा ने डायरेक्टर्स का उनके साथ अच्छा व्यवहार करने और मार्गदर्शन करने के लिए उनकी सराहना की.
डायरेक्टर लगाता था डांट
इसके अलावा प्रतीक्षा ने कहा कि एक डायरेक्टर था जो उसे पसंद नहीं करता और अक्सर डांटता था. प्रतीक्षा ने कहा कि सेट पर ऐसा एक्सपीरियंस था कि वो इमोशनली टूट जाती थी और रोने लगती थीं. वो बैचेन हो जाती थीं. प्रतीक्षा ने उसके व्यवहार को अपमानजनक बताया और कहा, 'डांटने और अपमानित करने के बीच एक लाइन होती है. ये मेरे साथ भी होता था. मैं हर दिन सेट पर रोती थी. मैं चिंतित और डरी हुई रहती थी.'
प्रतीक्षा ने कहा कि कास्ट औ क्रू को इसके बारे में पता था. प्रतीक्षा ने बताया कि एक बार तो डांस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान वो बेहोश हो गई थीं. प्रतीक्षा को इस बात का अफसोस है कि उन्होंने प्रोड्यूसर राजन शाही से इस अपमान के बारे में बात नहीं की.