Badass Ravikumar Box Office Collection Day 3: हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडऐस रविकुमार ने जैसा जादू चलाया है वैसा जादू पिछले एक दशक में कोई फिल्म नहीं चला पाई. जिस फिल्म का ट्रेलर आने के बाद लोग उसे क्रिंज बता रहे हों और उस पर इतने सारे मीम बनते जा रहे हों.

जिसके रिव्यूज इतने खराब हों कि कुछ रिव्यूवर्स ने स्टार्स भी न दिए हों. उसके बावजूद फिल्म लवयापा और स्काई फोर्स जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए हर दिन इनसे ज्यादा कमाई कर रही हो, तो आप इसे जादू ही कहेंगे. हिमेश की इस फिल्म ने न सिर्फ एक शानदार ओपनिंग ली बल्कि वीकेंड में भी शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं फिल्म की कमााई.

बैडऐस रविकुमार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बैडऐस रविकुमार ने सैक्निल्क के मुताबिक, ओपनिंग डे पर 2.75 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 2 करोड़ रहा. अब आज यानी तीसरी दिन के कलेक्शन पर नजर डालें तो ये 10:40 बजे तक 1.40 करोड़ रुपये हो चुका है. इसी के साथ टोटल 6.15 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है.

सैक्निल्क पर उपलब्ध ये डेटा फाइनल नहीं है. इसमें फेरबदल हो सकता है.

बैडऐस रविकुमार ने रिलीज से पहले ही वसूली पूरी लागत?

  • बैडऐस रविकुमार को सिर्फ 20 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. बॉलीवुड हंगामा ने फिल्म मेकर्स की तरफ से मिली जानकारी के आधार पर बताया है कि फिल्म की शूटिंग ओमान में हुई जहां उन्हें 4 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली. 
  • वहीं फिल्म के म्यूजिक ने साउंडट्रैक, बैकग्राउंड स्कोर, डायलॉग और म्यूजिक राइट्स से पहले ही 16 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं फिल्म अभी डिजिटल और थिएट्रिकल राइट्स से भी करोड़ों कमाएगी.
  • फिल्म एल्बम में 16 गाने हैं, जिनमें से सिर्फ 7 फिल्म में रखे गए हैं. ये सभी चार्टबस्टर बन चुके हैं. ट्रेलर 8 करोड़ से ज्यादा व्यूज पा चुका है. और हिमेश ने म्यूजिक के साथ-साथ एक्टिंग के लिए भी कोई फीस चार्ज नहीं की है. इससे फिल्म के बजट में कोई एक्स्ट्रा लोड नहीं पड़ा है. 
  • जाहिर है अब फिल्म जितनी भी कमाई कर रही है वो फिल्म को हिट बनाने की जद्दोजहद को और आसान कर रही है. फिल्म की अब तक की टोटल कमाई और रिलीज से पहली वसूली जा चुकी रकम को जोड़ दें तो ये करीब 26 करोड़ होता है. यानी फिल्म बजट का 130 प्रतिशत कमा चुकी है.
  • स्काई फोर्स और देवा जैसी फिल्में अभी अपना बजट भी नहीं निकाल पाईं तो हिमेश बजट के ऊपर कमाई कर रहे हैं. यानी हिमेश इस साल हिट और फ्लॉप के मामले में अक्षय कुमार के स्टारडम को भी मात दे चुके हैं.

बैडऐस रविकुमार की स्टारकास्ट

फिल्म में हिमेश रेशमिया के साथ कई मंझे हुए एक्टर्स हैं. संजय मिश्र, जॉनी लीवर, प्रभु देवा, सौरभ सचदेवा और कृति कुल्हाड़ी जैसे एक्टर्स के साथ डायरेक्टर कीथ गोम्स ने फिल्म को 80s को ट्रिब्यूट देते हुए बनाया है. 

और पढ़ें: Delhi Election Result: कंगना रनौत ने 'दिल्ली' को दी बधाई, बीजेपी की जीत पर हुईं खुश, अनुपम खेर ने भी किया ये पोस्ट