नई दिल्ली: स्टार प्लस के सबसे लोकप्रिया सीरियल 'ये हैं महोब्बतें' में इशिता की बेटी रूही भल्ला का किरदार निभाने वाली अदिति भाटिया ने इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में काफी अच्छे स्कोर के साथ सफलता प्राप्त की है. अदिति ने 77.5% मार्क के साथ इस बार 12वीं पास कर ली है. ऐसे में अदिती को सरप्राइज देने के लिए दिव्यांका शो के साट पर ही उनके लिए केक ले गई.


अच्छे मार्क आने के वजह से शूटिंग सेट पर दिव्यंका ने उन्हें केक ले जाकर सरप्राइज दिया. ऐसे में शो की पूरी टीम ने अदिति के साथ सेलिब्रेट किया. शूटिंग के साथ-साथ अदिति जमकर पढ़ाई करती थी. उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई की है. आपके बता दें कि अदिति ने Maharashtra Board 12th क्लास में 77.5% मार्क्स लाई हैं. उन्हें 620 में से 502 नंबर मिले हैं.



अदिति अपने रिजल्ट से इतना खुश हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मार्कशीट की कॉपी भी पोस्ट की है. उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम में करीब 5 सब्जेक्ट्स में 70 से 80 मार्क्स स्कोर किए हैं. इन अच्छे मार्क्स की वजह से अदिति अपने कॉलेज के टॉप-5 स्टूडेंट्स में भी शुमार हो गई हैं.


मशहूर टीवी सेलिब्रिटी ऐसे Hot अंदाज़ में नजर आईं कि मचल उठा इंटरनेट



ऐसे में आप सोच रहे होंगे की काम के साथ पढ़ाई करना अदिति के लिए काफी मुश्किल रहा होगा. तो हम आपको बता दें कि काम के साथ पढ़ाई करना अदिति के लिए कोई नया नहीं हैं बल्कि वो बचपन से ही ऐसा कर रही हैं. महज एक साल की उम्र से ही अदिति एक्टिंग की दुनिया में काम कर रही हैं. ऐसे में उन्हेंने कभी इसका असर अपनी पढ़ाई पर नहीं पड़ने दिया. फिलहाल अदिति 18 साल की हैं.


तस्वीरों में- 'गोपी बहू' यानी देवोलीना ने जब बीच के किनारे दिखाया अपना बोल्ड अंदाज



टेलीविजन के साथ-सआथ अदिति बॉलीवुज फिल्मों में बड़ें एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड 'शूटआउट एट लोखंडवाला' में संजय दत्त की बेटी और शाहिद कपूर की फिल्म 'चांस पे डांस' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है. 'विवाह', 'द ट्रेन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अदिति, संजय के अलावा शाहिद कपूर, अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स के साथ भी कई ऐड्स में नजर आ चुकी हैं.