नई दिल्ली: टीवी एक्टर करण पटेल पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी अंकिता भार्गव ने शनिवार को एक बेटी को जन्म दिया. इस खबर के आने के बाद से करण को उनके फैंस और करीबी दोस्त बधाई दे रहे हैं. बता दें कि करण ये मोहब्बतें में निभाए रमन भल्ला के अपने किरदार से काफी मशहूर हुए हैं.


एबीपी न्यूज़ के शो सास बहू और साज़िश ने सबसे पहले इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया था. करण और अंकिता ने 3 मई 2015 को एक दूसरे से शादी की थी. उनकी शादी में कई करीबी शामिल हुए थे. पिछले महीने करण ने इस बात का खुलासा किया था कि अंकिता मां बनने वाली हैं.


करण ने खुलासा करते हुए कहा था कि उनकी पत्नी उन्हें जन्मदिन पर इस बार सबसे अच्छा तोहफा देने वाली हैं. करण के काम की बात करें तो वो हाल ही में ये है मोहब्बतें में वापस आए हैं. दिव्यांका त्रिपाठी स्टारर ये मशहूर शो 18 दिसंबर को बंद होने वाला है. ये शो अब 'ये है चाहतें' के नाम से नए एक्टर्स के साथ प्रसारित किया जाएगा.






आपको बता दें कि करण अब 'खतरों के खिलाड़ी' के सीज़न 10 में नज़र आएंगे. रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट करते हैं. ये शो सलमान खान के 'बिग बॉस' सीज़न 13 के खत्म होने के बाद शुरू होगा.


ये भी पढ़ें:


इस अंदाज़ में पति के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं 'किन्नर बहू' रुबीना, सामने आईं दिलकश तस्वीरें


कभी एक्टिंग ही नहीं करना चाहते थे शिद्धार्थ शुक्ला, मां की वजह से बदली किस्मत


मेकअप आर्टिस्ट के बेटे की शादी में पहुंचे सलमान खान, खास तस्वीरें और वीडियो हो रहे हैं वायरल