Ram Kapoor Personal Life: राम कपूर टीवी इंडस्ट्री के जाने-पहचाने नाम हैं. उनकी एक्टिंग को फैंस खूब पसंद करते हैं. उनका पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं रहा है. इस शो में एक्ट्रेस साक्षी तंवर फीमेल लीड रोल में थीं. राम और साक्षी की रोमांटिक केमिस्ट्री को फैंस ने इस कदर तक पसंद किया कि कुछ समय के लिए लोगों को लगने लगा कि राम और साक्षी रियल लाइफ कपल हैं. राम की रियल पत्नी गौतमी कपूर ने खुद इस बारे में बात की थी.


बता दें कि राम और साक्षी ने शो करले तू भी मोहब्बत में भी साथ काम किया है.


2019 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वो राम के साथ होती थी तो लोग अजीब लुक्स देते थे. लोगों को लगता था कि साक्षी, राम की रियल पत्नी है.


ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में गौतमी ने कहा था,'बड़े अच्छे लगते हैं के दौरान एक फेज ऐसा था कि फैंस को लगता था कि साक्षी और राम रियल लाइफ कपल हैं. ये काफी दिलचस्प था. जब हम विदेश घूमने जाते थे तो लोग मुझे अजीब लुक्स देते थे और सोचते थे कि साक्षी की जगह से लेडी कौन है. लेकिन शुक्र है अब सोशल मीडिया की वजह से लोगों को पता है कि मैं राम की रियल पत्नी हूं.' 



बता दें कि राम और गौतमी की मुलाकात शो घर एक मंदिर के दौरान हुई थी. इसके बाद उन्होंने डेट किया और फिर शादी की. कपल के दो बच्चे हैं एक बेटी और बेटा.
 
गौतमी भी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई फेमस शोज किए. वो घर एक मंदिर के अलावा धड़कन, कहता है दिल, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुबूल है, खेलती है जिंदगी आंख मिचोली, परवरिश 2 जैसे शोज किए हैं.
 


 


 


ये भी पढ़ें- गौहर खान ने पति जैद संग थिएटर में देखी Jawan, खास फोटो शेयर कर लिखा- 'जवान विद माई जवान'