Pratik Sehajpal News: बिग बॉस ओटीटी  फेम प्रतीक सहजपाल इन दिनों म्यूजिक वीडियोज, वेब शोज में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी स्ट्रगल जर्नी को लेकर बात की है.  


टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में प्रतीक ने कहा, 'जब मैं मुंबई आया तो मैं तो एक छोटा सा सूटकेस लेकर आया था. अब जब मैं अपनी लाइफ के बारे में सोचता हूं तो खुद को खुशकिस्मत समझता हूं. आज मैं जहां भी हूं उसे देखकर बहुत खुश होता हूं. मैंने अपनी लाइफ में जो भी किया है वो खुद अचीव किया है. जब मैं दिल्ली में भी था तो भी ऐसी लाइफ नहीं जी रहा था. मेरे पास कोई लग्जरी नहीं थी. मैंने अपनी लाइफ की पहली कार 5 महीने पहले ही खरीदी थी.'


आगे उन्होंने कहा, 'घर में सभी चाहते थे कि मैं जॉब करूं. मेरी कॉलेज की पांच साल की फीस देना भी मेरी फैमिली के लिए आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने किया. मेरे दादाजी चाहते थे कि मैं जॉब करूं. मेरी मां ने मुझे कहा कि प्रतीक मुंबई जाओ और अपने सपने पूरे करो. डरो मत. उन्होंने मुझे पावर, ताकत दी. मैं जब यहां आया तो मेरे पास कुछ नहीं था, कोई कॉन्टेक्ट नहीं थे. पैसा नहीं था. रहने के लिए जगह नहीं थी.'


'जब मैं पहली बार मुंबई आया तो बहुत बीमार पड़ गया था और मेरे पास कोई नहीं था जो मेरी देखरेख कर सके. मैं किसी के घर में रह रहा था और इतना बीमार था कि मैं 10 दिन तक खड़ा नहीं हो पाया. मेरी कंडीशन बहुत खराब थी. हमारे पास एक बेड था, रहने वाले 3-4 लोग थे. बहुत मुश्किल था.'


बचपन में बुली हुए प्रतीक सहजपाल
आगे प्रतीक ने कहा, 'बचपन के दिन अच्छे थे. मैं बहुत फुटबॉल खेलता था. बहुत हीरो बनकर घूमता था. क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि कोई जानें मेरी जिंदगी में क्या चल रहा है. मैं बचपन में अपनी अपीरियंस के बेसिस पर बहुत बुली हुआ हूं. लेकिन मेरे घर में किसी को मेरी सिचुएशन के बारे में पता नहीं चला.'


ये भी पढ़ें- Jawan Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर जवान की कमाई से हाहाकार! Shah Rukh Khan की फिल्म ने बना दिए ये 10 रिकॉर्ड्स!