Gauahar Khan Watched Jawan: 'जवान' का क्रेज सिर्फ आम आदमी के ऊपर नहीं, बल्कि इसका जादू सेलिब्रिटीज के ऊपर भी सिर चढ़कर बोल रहा है. अब पॉपुलर सेलिब्रिटी गौहर खान और जैद दरबार ने भी जवान देख ली है और फिल्म देखने के बाद गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति जैद दरबार के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है.


गौहर खान और जैद दरबार ने बीती रात एक साथ फिल्म 'जवान' देखी. जिसके बाद गौहर खान ने थिएटर में सेल्फी ली. इसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'जवान' विद माई 'जवान'. इसी स्टोरी को जैद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीशेयर किया और लिखा, 'हाहा नाइस' यह एक मिरर सेल्फी थी. इस सेल्फी में जैद हुडी और ब्लैक कैप पहने हुए दिख रहे हैं और गौहर लाइट ब्लू कलर के शर्ट में दिख रही है.



पेरेंटहुड एंजॉय कर रहा है कपल
बिग बॉस 7 की विजेता रही गौहर खान ने शादी ज़ैद दरबार से दिसंबर 2022 में की थी. तकरीबन दो साल बाद दिसंबर 2022 में गौहर खान ने प्रेगनेंसी की बात अपने फ़ैंस के सामने रखी. 30 अप्रैल 2023 को, गौहर और ज़ैद ने मुंबई में एक भव्य गोद भराई समारोह आयोजित किया. 10 मई को, उन्होंने माता-पिता बनने का जश्न मनाया और अपने छोटे से बच्चे जेहान का स्वागत किया. अभी दोनों माता-पिता के जीवन को पूरा एंजॉय कर रहे हैं. जिसका झलक दोनों के इंस्टाग्राम पर देखने को खूब मिलता है.


'जवान' का सिनेमाघरों में जलवा
शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर पूरी धूम मचा रही है. 'जवान' ने पहले दिन 125.05 करोड़ की कमाई की, चौथे दिन इसने 156.80 करोड़ की कमाई की. अभी तक 'जवान' ने वर्ल्वाइड 531.26 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.


ये भी पढ़ें: Karishma Sharma and Vivaan Shah: दो साल बाद अलग हुए करिश्मा शर्मा और विवान शाह, एक्ट्रेस बोलीं- "करियर के लिए रिश्ते से लेना होगा ब्रेक..."