Shilpa Shinde Sidharth Shukla Affair: टीवी की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने कभी प्रोफेशनल तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं. टीवी शोज के मेकर्स के साथ उनका विवाद रहा हो, या फिर शादी से ठीक पहले सगाई का तोड़ना हो, कई बार शिल्पा ने हेडलाइंस में अपनी जगह बनाई है. एक बार उनका नाम दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ भी जुड़ा था और एक्ट्रेस ने इसे एक्सेप्ट भी किया था.


शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ शुक्ला पर लगाए थे ये इल्जाम


बात साल 2020 की है, जब सिद्धार्थ शुक्ला को ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) का विनर बनाया गया था. सिद्धार्थ को विनर बनाने के खिलाफ में शिल्पा उतरी थीं और उन्होंने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसे सुन हर कोई शॉक रह गया था. शिल्पा ने स्पॉटबॉय संग बातचीत में कहा था, “हां, मैं सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिलेशशिप में थी. सिद्धार्थ रिलेशनशिप में बहुत अग्रेसिव और अब्यूसिव था. वह बहुत पॉजेसिव था और उसने कई बार हिट किया है.”


चलती गाड़ी से शिल्पा को फेंक दिया था


उस वक्त एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई थी, जिसमें गाली-गलौज करने वाले शख्स को सिद्धार्थ बताया गया था. शिल्पा ने इस बात को कंफर्म की थी और कहा था, “यह एक बॉयफ्रेंड (सिद्धार्थ) और गर्लफ्रेंड (शिल्पा) के बीच की बातचीत है. काफी मार-पीट के बाद. इसने मुझे चलती गाड़ी से भी फेका है. अब मैं कीचड़ में उतर आई हूं, क्योंकि ऐसे इंसान को विनर बनाएंगे तो बाकियों के साथ ना-इंसाफी होगी. वह मुझे हमेशा मारता था. मैंने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की थी.”


सिद्धार्थ के विनर बनने के खिलाफ थीं शिल्पा


शिल्पा शिंदे ने आगे कहा था, “वह बहुत पॉजेसिव, डिमांडिंग, अग्रेसिव और अब्यूसिव था. अगर वह मुझे कभी ट्रेस नहीं कर पाता था तो वह हमेशा मुझे कॉल करता रहता था और कहता था- कहां मर रही थी? ये सब करके फिर वह एकदम से सॉरी बोल देगा. सिद्धार्थ जैसा शख्स शो नहीं जीत सकता है. वह इस टाइटल को डिजर्व नहीं करता है.”


यह भी पढ़ें- Archana Audition Clip: 9 साल में इतनी बदल गईं अर्चना गौतम, ऑडिशन का पुराना वीडियो हुआ वायरल