Bigg Boss16 Promo: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का फिनाले करीब है और सभी कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंचने के लिए जी तोड़ मेहनत और प्लानिंग कर रहे हैं. इस बीच जिस शख्स को विनर के रूप में देखा जा रहा था, इस हफ्ते उसी का पत्ता कट होने वाला है. इस हफ्ते वीकेंड का वार करण जौहर (Karan Johar) होस्ट करने वाले हैं, जो शिव ठाकरे (Shiv Thakare) को कटघरे में खड़ा करेंगे.

करण ने शिव को लगाई फटकार

इस वीकेंड का वार में शिव ठाकरे करण जौहर के निशाने पर रहेंगे. वह शिव को कटघरे में खड़ा करेंगे और उनसे सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के बारे में बात करते हुए नजर आएंगे. करण कहते हैं, “पिछले 3-4 दिनों से मंडली सुंबुल से खुश नहीं है. न किसी ने सुंबुल को कंफ्रंट किया है और ना सुंबुल को समझाने की कोशिश की है. तो ये नंबर गेम नहीं है.”

शिव हुए एविक्ट?

इसके बाद करण शिव से पूछते हैं कि किसकी वजह से मंडली टूटेगी. निमृत कहती हैं कि, किसी की वजह से नहीं. जबकि शिव सुंबुल का नाम लेते हैं. करण जौहर शिव ठाकरे को बताते हैं कि इस हफ्ते एलिमिनेशन हो रहा है और उन्हें सबसे कम वोट्स मिले हैं. इसलिए उन्हें ‘बिग बॉस’ से जाना होगा. शिव रोते हुए बाहर की तरफ जाने लगते हैं. सभी उनसे मिलने के लिए उनके पास जाते हैं.

शालीन ने शिव को बताया बुली

यही नहीं, शालीन भनोट शिव को बुली करने वाला शख्स बताते हैं. बीते दिनों भी शालीन ने कहा था कि शिव और स्टेन मिलकर सुंबुल को बुली करते हैं. करण के ये बात पूछने पर शालीन ने फिर उन्हें बुली बताया. इससे शिव बहुत हर्ट होते हैं. वह कहते हैं कि दुश्मन बनो ना अच्छे से, दोस्त बनकर मेरी बैंड मत बजाओ.

यह भी पढ़ें- 'सलमान खान होता तो शादी कर लेता', Karan Johar ने 'बिग बॉस 16' में कही ये बड़ी बात, जानें क्यों?