Aamir Ali On Dating Shamita Shetty: टीवी एक्टर आमिर अली और शमिता शेट्टी की डेटिंग की खबरों पर अब दोनों तरफ से बयान जारी हो चुके हैं. शमिता शेट्टी के बाद अब 'दिल मिल गये' एक्टर आमिर अली ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी करके डेटिंग की खबरों का खंडन किया है. साथ ही एक्टर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि, आखिर उन्होंने शमिता शेट्टी को माथे पर किस क्यों किया था...? 


आमिर ने शमिता को बताया अपनी क्लोज फ्रेंड 
आमिर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके शमिता शेट्टी संग डेटिंग वाली खबर को खारिज किया है. वीडियो में एक्टर कहते दिख रहे हैं, "हाय..दोस्तों...मेरी मां ने हमेशा मुझे एक जेंटलमैन बनना सिखाया है...जब भी मेरे घर कोई आता है, चाहें वो कोई भी हो मैं उन्हें दरवाजे तक छोड़ने जरूर जाता हूं...ऐसे ही मेरी एक दोस्त घर आई और मैं उसे कार तक छोड़ने गया...मैं सिर्फ एक दोस्त की तरह था..लोगों ने इसे कुछ और ही समझ लिया. दोस्तों मैं सिंगल हूं..वो भी सिंगल हैं..हम बस बहुत क्लोज फ्रेंड हैं..जो था बस यही था." 


शाहरुख खान करें तो सही हम करें तो गलत..? 
वीडियो बंद करने से पहले आमिर खान इस मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का जिक्र करते भी नजर आ रहे हैं. एक्टर ने वीडियो बंद करने से पहले कहा, "एक बात और मैंने सुना है कि शाहरुख खान सर भी हमेशा जो भी उनके घर आता है उसे दरवाजे तक छोड़ने जाते हैं...चाहें कोई भी हो सबको, तो अगर वो ऐसा करते हैं और वो सही हैं तो मैंने कर दिया तो इसमें क्या गलत है...? 






वायरल हुआ था शमिता और आमिर का ये वीडियो
दरअसल, बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी का नाम टीवी एक्टर आमिर अली के साथ जोड़ा जा रहा था. दोनों एक साथ काफी क्लोज नजर आये थे. सोशल मीडिया पर आमिर अली और शमिता का एक वीडियो सामने आया था जिसमें आमिर शमिता को कार तक ड्रॉप करने गए और बड़े प्यार से शमिता के माथे पर किस किया था. इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के बीच डेटिंग अफवाहें शुरू हो गई थी.


छोटी सोच से आगे बढ़ें लोग
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने भी ट्विटर डेटिंग की खबरों का खंडन किया था. एक्ट्रेस ने लिखा वह फिलहाल 'सिंगल हैं और खुश हैं और लोगों को 'छोटी सोच' नहीं रखनी चाहिए. 






यह भी पढ़ें- Sajid Khan की फिल्म में अपने हुस्न का जलवा बिखरेंगी सौंदर्या शर्मा, Bigg Boss के बाद एक्ट्रेस के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट