Kapil Sharma Show Fame Siddharth Sagar: जब भी कॉमेडी शो की बात होती है तो 'कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की बात जरूर होती है. इस शो का लोग भरपूर आनंद उठाते हैं. सिर्फ कपिल शर्मा ही नहीं बल्कि शो के सभी कलाकार लोगों का मनोरंजन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते. उनकी निजी जिंदगी में चाहे कितनी भी परेशानियां क्यों ना चल रही हों लेकिन वो आपको हंसाना नहीं भूलते और ऐसे ही एक कॉमेडियन के बारे में आज हम आपको बताएंगे, जो 'कपिल शर्मा शो' का हिस्सा हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें पागलखाने भेज दिया गया था. यहां तक कि पुलिसवालों ने भी उन्हें काफी बुरे हाल में पाया था. जी हां, हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ सागर (Siddharth Sagar) की.
चार महीने तक गायब थे सिद्धार्थ
कॉमेडी जगत का हिस्सा सिद्धार्थ सागर (Siddharth Sagar) का सितारा एक समय पर काफी बुलंद था. उन्हें एक से बढ़कर एक शो के ऑफर मिला करते थे. जहां भी कॉमेडी की बात होती तो सिद्धार्थ सागर वहां मौजूद होते लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब सिद्धार्थ पर्दे से गायब हो गए और उनकी खबर किसी को नहीं लगी. चार महीने तक गायब रहने के बाद जब उनके दोस्त ने पुलिस रिपोर्ट लिखवाई तो उनके बारे में पता चला. पुलिस को भी सिद्धार्थ बुरी हालत में मिले थे, उन्हें ऐसा देख किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि ये वही कॉमेडियन है, जिसके जोक पर पूरा देश हंसता है.
पागलखाने में थे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ सागर (Siddharth Sagar) ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके परिवार ने उन्हें पागलखाने भेज दिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें एक लड़की दवाई देने आती थी और वो दवाई खाकर उनका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगता था. उन्होंने यह भी बताया था कि उन्होंने परिवार के कुछ लोगों और रिश्तेदारों के खिलाफ नॉन कोग्निजेब्ल रिपोर्ट फाइल की थी लेकिन जैसे ही उन्हें पागलखाने भेजा गया, वो रिपोर्ट गायब हो गई. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पैरेंट्स कभी उनके खिलाफ नहीं थे, लेकिन उन्हें सिद्धार्थ के पैसे चाहिए थे. हालांकि, सिद्धार्थ अब अपने माता-पिता से अलग रहते हैं.
यह भी पढ़ें- Tejasswi Prakash का मजाक उड़ाते दिखे Karan Kundrra, गर्लफ्रेंड को मैसेज और ट्वीट करने की दी ट्रेनिंग