रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. लेकिन आज के एपिसोड में मेकर्स के लाए गए ट्विस्ट की वजह से कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में भी सलमान खान ने सबको चौंकाते हुए किसी कंटेस्टेंट को बेघर नहीं करने का फैसला किया था.

दरअसल, वीकेंड का वार एपिसोड में श्रीसंत और सुरभि के बीच जोरदार झगड़ा हो गया था. इस झगड़े की वजह से पूरे घर में तनाव का माहौल बन गया. इसलिए सलमान खान ने घरवालों को थोड़ी राहत देते हुए किसी कंटेस्टेंट को नॉमिनेट नहीं करने का फैसला किया. लेकिन सलमान खान के इस फैसले में एक बड़ा ट्विस्ट भी छुपा था. सलमान खान ने नो इविक्शन का एलान करते हुए कहा कि मेघा, रोमिल, दीपिका, दीपक और जसलीन अगले हफ्ते भी बेघर होने के लिए नॉमिनेट रहेंगे और इनमें से किसी एक कंटेस्टेंट का सफर अगले हफ्ते बिग बॉस के घर से खत्म हो जाएगा.

वहीं रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है जसलीन, दीपक और मेघा के बीच वोटों का अंतर काफी कम था. इसी वजह से मेकर्स के लिए इविक्शन का फैसला काफी मुश्किल हो गया था. हालांकि मेकर्स ने पिछले हफ्ते कंटेस्टेंट्स को मिले वोट बनाए रखने का फैसला किया है. इसका मतलब ये हुआ कि पिछले हफ्ते और इस हफ्ते के वोट मिलाकर जो कंटेस्टेंट सबसे पीछे रह जाएगा उसे घर से बेघर होना होगा.

Bigg Boss 12: इस हफ्ते नहीं होगी लग्जरी बजट टास्क, ऐसे बनेगा घर का नया कैप्टन

इसके अलावा बिग बॉस ने इस हफ्ते लग्जरी बजट टास्क को भी नहीं करवाने का फैसला किया है. पिछले हफ्ते घर में कोई नया कैप्टन नहीं होने की वजह से मेकर्स इस हफ्ते सीधे कैप्टेंसी टास्क करवाना चाहते हैं. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है इस हफ्ते की कैप्टेंसी टास्क में एक बड़ा ट्विस्ट भी छुपा हुआ है.