रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. लेकिन इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों के बीच जोरदार हंगामा देखने को मिला. इस हंगामे की वजह से श्रीसंत ने खुद को चोटिल कर लिया और बिग बॉस की टीम को उनका चेकअप करवाने के लिए हॉस्पिटल ले जाना पड़ा.

दरअसल, हंगामे की शुरुआत श्रीसंत और सुरभि के झगड़े के साथ हुई थी. सलमान खान ने झगड़े के दौरान श्रीसंत को सुरभि के खिलाफ बोले गए गलत शब्दों के लिए माफी मांगने को कहा. सलमान खान की फटकार से श्रीसंत बेहद आहत हो गए और उन्होंने खुद को बाथरूम में जाकर बंद कर लिया. श्रीसंत यहीं नहीं रूके और उन्होंने किसी चीज से खुद के सिर पर वार भी किया और खुद को नुकसान पहुंचा लिया.

श्रीसंत के इस कदम के बाद मेकर्स की परेशानी बढ़ गई. एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस की टीम श्रीसंत का चेकअप करवाने के लिए उन्हें हॉस्पिटल लेकर गई थी. एक्स-रे की रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद श्रीसंत को वापस बिग बॉस के घर में लाया गया.

वैसे यह पहला मौका नहीं है जब सीजन 12 के किसी कंटेस्टेंट ने खुद को चोटिल किया है. इससे पहले दूसरे हफ्ते में हुई कैप्टेंसी टास्क के दौरान सृष्टि रोड ने भी खुद को नुकसान पहुंचाया था.