Bigg Boss 12: श्रीसंत ने अपनी गलती के लिए सुरभि से माफी मांगी, लेकिन फिर छिड़ी घर में नई जंग
एबीपी न्यूज | 03 Dec 2018 05:49 PM (IST)
Bigg Boss 12: पिछले हफ्ते से ही घर में श्रीसंत और सुरभि के बीच झगड़ा चल रहा है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. चूंकि अब सीजन खत्म होने में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है, इसलिए कंटेस्टेंट्स के बीच छिड़ी जंग आज से काफी तेज होने वाली है. घर में इस वक्त श्रीसंत और सुरभि की दुश्मनी से माहौल काफी खराब है और जो प्रोमो मेकर्स ने जारी किया है उससे साफ है कि दोनों के बीच का झगड़ा अभी खत्म नहीं होने वाला है. प्रोमो में दीपिका और रोमिल, श्रीसंत को सुरभि से माफी मांगने के लिए कहते हैं. पर अपने दोनों दोस्तों की बात को अनसुना करते हुए श्रीसंत माफी मांगने से इंकार कर देते हैं. उधर दूसरी तरफ श्रीसंत की किसी बात से आहत होकर सुरभि का रो रोकर बुरा हाल हो जाता है. हालांकि घरवालों के दवाब को देखते हुए श्रीसंत सुरभि से माफी मांगने को तैयार हो जाते हैं. लेकिन किसी भी कंटेस्टेंट्स को श्रीसंत का सुरभि से माफी मांगने का यह तरीका पसंद नहीं आता. श्रीसंत की इस हरकत को देखते हुए उनके अपने दोस्त रोमिल और दीपिका भी उनसे नाराज हो जाते हैं. वहीं जसलीन को मेघा भी श्रीसंत को इस रवैये के लिए गलत ठहराती हैं और सुरभि का साथ देने का फैसला करती हैं. Bigg Boss 12: श्रीसंत ने खुद को किया चोटिल, हॉस्पिटल में करवाना पड़ा एडमिट इस प्रोमो से साफ है कि आज बिग बॉस के घर में श्रीसंत बिल्कुल अकेले पड़ने वाले हैं और उनके अपने दोस्त भी उनके खिलाफ खड़े होने वाले हैं.