Vivian Dsena Become Father: टीवी एक्टर विवियन डीसेना अपने पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा निजी रखना पसंद करते हैं. कुछ समय पहले खबर आई थी कि उन्होंने लॉन्ग टर्म पार्टनर नौरान एली के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है, जो मिस्त्र की रहने वाली हैं. अब विवियन डीसेना से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है कि वह पिता बन चुके हैं. कपल की दो महीने की एक बेटी है.


विवियन डीसेना बने बेटी के पिता


हिन्दुस्तान टाइम्स ने सूत्र के हवाले से लिखा है, ''उनकी एक बच्ची है और वह करीब दो महीने की है. नौरान अक्सर अपने करीबी दोस्तों के साथ बच्चे की तस्वीरें शेयर करती हैं. मैंने उनकी तस्वीरें देखी हैं.''


को-एक्टर ने की खबर की पुष्टि


नाम न छापने की शर्त पर विवियन डीसेना के एक पूर्व को-एक्टर ने इस खबर के सच होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया, 'विवियन ने बच्चे के बारे में बात नहीं करने का फैसला किया है. नौरान, विवियन के फैंस में से एक थी. वह अक्सर हमारे सेट पर आती थी और इस बात पर काफी ध्यान देती थी कि विवियन के शॉट किस एंगल से लिए जा रहे हैं. उन्होंने क्या पहना है'.


नहीं चली विवियन की पहली शादी


इससे पहले विवियन डीसेना ने वाहबिज दोराबजी के साथ शादी रचाई थी. हालांकि कपल का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला इसके बाद दोनों ने 18 दिसंबर, 2021 को एक-दूसरे से तलाक ले लिया.


नए शो से करेंगे धमाकेदार वापसी


बताते चलें कि विवियन डीसेना एक बार फिर अपने नए शो से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. ई-टाइम्स के अनुसार, वह जल्द ही नए शो में दिखाई देंगे. ये शो सोशल मैसेज पर बेस्ड होगा, जिसमें विवियन लीड रोल नजर आएंगे. हालांकि, शो की बाकी स्टारकास्ट या फिर फीमेल लीड को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि ये शो अप्रैल में टीवी पर दस्तक दे सकता है.


यह भी पढ़ें-OTT Releases: 'पठान' से लेकर 'चोर निकल के भागा' तक, ओटीटी पर स्ट्रीम हुईं ये फिल्में, तुरंत बना लें वीकेंड का प्लान