'ये है मोहब्बतें' और 'कवच ..काली शक्तियों से' जैसे कार्यक्रमों में अपने किरदार के लिए मशहूर अभिनेता विवेक दहिया ने हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर अपनी फिट बॉडी की एक तस्वीर अपने चाहने वालों के बीच शेयर की है. इस तस्वीर में विवेक दहिया के सिक्स पैक एब्स नजर आ रहे हैं. अभिनेता की यह तस्वीर उनके फीमेल फैंस में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.





हाल ही में विवेक ने कहा था कि उनका मानना है कि तुनुकमिजाज होने में कोई खराबी नहीं है. उन्हें फिलहाल 'कयामत की रात' कार्यक्रम में अपने कार्य के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.


विवेक ने एक बयान में कहा, "मैंने सही किरदार, सही कार्यक्रम मिलने के लिए धैर्यपूर्वक इंतजार किया है. अब यह समझ में आता है. मेरा मानना है कि तुनुकमिजाज होने में कोई खराबी नहीं है. मुझे आने में देर हो सकती है, लेकिन मेरे पास भी अनुभव है. मैं अपने सामने किसी प्रकार की बाधा पैदा नहीं करना चाहता."


वह रीजनल सिनेमा के भी शौकीन हैं.


उन्होंने कहा, "हमारे पास मराठी, गुजराती और दक्षिणी फिल्मों के बॉलीवुड रिमेक हैं, जो काफी बड़े हिट रहे हैं. उनका कंटेंट काफी अच्छा होता है. मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो एक अच्छी कहानी का हिस्सा बनने को मानता हूं, चाहे फिल्म कितनी भी बड़ी या छोटी हो."


विवेक ने कहा, "मैं प्रस्तुति उन्मुख विविध किरदार करना चाहता हूं. चाहे फिल्म में केवल दो ही सीन्स क्यों न हों. क्षेत्रीय फिल्मों में भारत का कलेवर होता है. हमारे देश में कई संस्कृतियां हैं और हर संस्कृति का अपना भाव है. मैं अब अधिक रीजनल सिनेमा करने के लिए तैयार हूं."