इंडियन एयरफोर्स की फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी ने तब इतिहास रच दिया जब वह फाइटर प्लेन को अकेले उड़ाने वाली देश की पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं. इसके पहले तक वायुसेना में महिलाएं केवल ट्रांसपोर्ट विमान और हेलीकॉप्टर ही उड़ा सकती थीं. भारत की महिला लड़ाकू पायलटों पर आधारित टीवी शो 'वुमेन फाइटर पायलट्स' जल्द ही दिखाया जाएगा. डिस्कवरी चैनल पर इन तीन महिला लड़ाकू पायलटों अवनी चतुर्वेदी, भावना कांत और मोहना सिंह की कहानी दिखाई जाएगी. कांत ने कहा, "मैं अपना काम कर रही हूं, जो हमेशा से करना चाहती थी - एक लड़ाकू पायलट के रूप में देश की सेवा करना. अगर लोग प्रेरित हो रहे हैं, तो मैं दबाव क्यों महसूस करूं." दो भाग वाली इस सीरीज का शुक्रवार को डिस्कवरी चैनल और डिस्कवरी वर्ल्ड एचडी पर प्रीमियर होगा. अवनी ने गुजरात के जामनगर में अपनी पहली ट्रेनिंग में अकेले मिग-21 बाइसन फाइटर प्लेन उड़ाया. फाइटर पायलट बनने का मतलब है कि युद्ध की स्थिति में अवनि, भावना और मोहना लड़ाई में इस्तेमाल सुखोई जैसे विमान उड़ाएंगी.