मुंबई: छोटे पर्दे पर बैड ब्वॉय के नाम से फैमस विकास सेठी एक बार फिर नई शुरुआत करने जा रहे हैं. हालांकि विकास ने पांच साल पहले भी नई शुरुआत की थी जो ज्यादा खास नहीं रही. लेकिन इस बार विकास फिर से धमाकेदार कमबैक करने वाले हैं. यही नहीं विकास अपने आप को बैक इन एक्शन मोड में लाने के लिए एकदम तैयार हैं. वहीं पूछे जाने पर विकास ने बताया कि ‘यह मेरा ब्रेक नहीं था बल्कि गुमनामी में गुम हो जाने जैसा था, लेकिन अब मैं वापसी करने के लिए इंतजार कर रहा हूं जिसके लिए काफी फोकस्ड हूं. मैंने अपना वजन कम करने के साथ-साथ लुक भी चैंज कर लिया है’. विकास ने माना कि उन्होंने अपने करियर में काफी गलतियां की हैं. लेकिन वह अब उन गलतियों को सुधार चुके हैं. साथ ही विकास ने कहा कि अगर आगे गलतियां होने की आशंका होगी तो वो उन्हें टाल देंगे. इसके साथ ही लोगों के रिस्पॉन्स पर उन्होंने कहा कि ‘मुझे पब्लिक से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, मैं खुश हूं और पॉजिटिव भी’. इंड्स्ट्री ने नहीं मैंने ही खुद को बाहर निकाला विकास को लोग टीवी के सबसे फिटेस्ट चेहरों में गिना करते थे. लेकिन जैसे ही उनका फोकस काम से हटा तो इंडस्ट्री में उन्हें अधिक उम्र के रोल मिलना शुरू हो गए. वहीं इस बात पर विकास ने बताया कि तब वे महज 21 साल के थे इसलिए अनफोकस्ड हो गए थे. लेकिन अब वह हर दिन मेहनत से काम करते हैं. यहां तक कि वह एक स्किपिंग रोप हमेशा अपने साथ रखते हैं. वाकई में विकास की लाइफ में बहुत उतार-चढ़ाव आए हैं. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि ‘अगर सच कहूं तो इंडस्ट्री ने मुझे बाहर नहीं निकाला बल्कि मैंने खुद को बाहर निकाला है’. डिप्रेशन का हो गए थे शिकार विकास मानते हैं कि उनके करियर में ठहराव का आना काफी परेशानियों भरा था. उन्होंने बताया कि वह एक मुश्किल और निराशाजनक दौर था. यही नहीं उन्हें पर्सनली भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था. साफ शब्दों में कहा जाए तो वह काफी डिप्रेस्ड हो चुके थे. हालांकि उन्होंने परिवार के बारे में कहा कि मेरा परिवार काफी सपोर्टिव है, खासकर कि पत्नी जाह्न्वी और भाई विशाल जिन्होंने इस दौर को पार करने में मेरी मदद की, मेरा भाई मेरी ताकत था और पत्नी मुझे राह दिखा रही थी. विशाल का उतार-चढ़ाव भरा करियर इंडस्ट्री में आने की चाहत रखने वालों के लिए एक मिसाल बन चुका है. कड़ी मेहनत और फोकस के साथ आपको सक्सेस मिलना तय है. लेकिन उसको मेन्टेन करना के लिए भी उतनी ही मेहनत और फोकस की जरूरत होती है. उन्होंने इशारों ही इशारों में कह दिया कि अगर आपके अंदर का स्पार्क खो गया तो आपको इतिहास बनने में देर नहीं लगती. यह भी पढ़ें- 'भारत' छोड़ने पर प्रियंका से सलमान की नाराजगी पर निर्देशक अली अब्बास ने दिया ये बड़ा बयान VIDEO: ‘रफ्ता रफ्ता’ के रीमेक वर्जन के टीज़र में सलमान, रेखा और धर्मेंद्र दिखे साथ 'कॉफी विद करन' के छठे सीजन में ये बॉलीवुड कपल लगाएगा अपने रिश्ते पर मुहर