Bigg Boss Voice: अभिनेता और वॉयस-ओवर-कलाकार विजय विक्रम सिंह वह व्यक्ति हैं जो रियलिटी शो बिग बॉस में दिन की घटनाओं को बताते हैं. हालांकि, बहुत से लोग नहीं जानते कि वह वह व्यक्ति नहीं हैं जो कंटेस्टेंट से बात करते हैं या उन्हें निजी कमरे में बुलाते हैं.


विजय विक्रम सिंह किस बात से हुए परेशान? 


बिग बॉस में अपनी भूमिका के बारे में मिथक को तोड़ते हुए, विजय कहते हैं, 'मैं पहले तीन सीज़न के बाद शो से जुड़ा हुआ हूं. चौथे सीज़न से, मैं शो का नैरेटर बन गया. तब से लोगों ने मेरी पहचान को गलत समझ लिया है. उन्हें लगता है कि मैं वही लड़का हूं जो बीबी प्रतियोगियों से बात करता है. मैं उनमें से नहीं हूं जो उनसे बात करता हूं या उनसे सवाल करता हूं. मैं कथावाचक हूं, जो घर में होने वाली घटनाओं को बताता है और अंदर जो कुछ हुआ उसका सारांश देता है'.


'मैं भी थक गया हूं...'


विजय आगे कहते हैं, 'मुझे कई मैसेज मिलते हैं जिनमें मुझसे पूछा जाता है कि क्या वे बिग बॉस का हिस्सा बन सकते हैं. मैं उन ट्रोल्स से भी थक गया हूं जो लगातार मुझे अपने बच्चों को बिग बॉस के अंदर भेजने के लिए कह रहे हैं, मैं कई सीजन तक शो का हिस्सा रहा हूं और लोग अब मुझे उसी वजह से जानते हैं'.



बता दें कि विजय ने 2010 में अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी और डांस इंडिया डांस पर वॉयस-ओवर करना शुरू कर दिया, वह बताते हैं कि वह अपने फैसले से कैसे खुश हैं. विजय कहते हैं, 'मेरी पत्नी ने मुझे अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया जो मुझे पसंद है. बाद में, मैंने अपनी आवाज के नमूने भेजे और फिर मुझे बिग बॉस के लिए चुना गया.


 


यह भी पढ़ें: 12th Fail के मेकर्स ने रखी सक्सेस पार्टी, Vidya Balan से लेकर कई बड़े सेलेब्स आए नजर