Anupamaa: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा सीरियल ने दर्शकों का काफी ध्यान खींचा है. शो को खूब प्यार मिल रहा है लेकिन दो हफ्ते से शो की टीआरपी काफी नीचे जा रही हैं. यह शो शुरू से ही टीआरपी चार्ट पर टॉप रैंक पर बना हुआ है. लेकिन अब इसने अपना टॉप का स्थान खो दिया है. 


'समर की मौत की वजह से गिर रही रूपाली गांगुली शो अनुपमा की टीआरपी'


इस हफ्ते में शो 'गुम है किसी के प्यार' में टीआरपी चार्ट पर नंबर वन पर है और अब सीरियल 'तेरी मेरी दूरियां' ने अनुपमा को भी पीछे छोड़ दिया है. कई लोग सोच रहे हैं कि कहानी में क्या गलत हुआ और कई लोगों को लगता है कि यह समर की मौत का ट्विस्ट ही शो पर उल्टा पड़ गया.


शो को लेकर सागर पारेख ने बोल दी ये बात


सीरियल में दिखाई गई समर की मौत से लोग खुश नहीं थे. शो में समर की मौत का असर भी दिल दहला देने वाला था क्योंकि मौत के लिए अनुज को दोषी ठहराया गया था. अनुपमा ने भी अनुज से बात करना बंद कर दिया, इस ट्विस्ट कई दर्शकों को निराश कर दिया था. 


 


कई दर्शक तो अनुपमा के व्यवहार से खुश नहीं थे. कुल मिलाकर शो का हर सीन दिल टूटने वाला था. हाल ही में सागर पारेख ने खुलासा किया कि समर की मौत के कारण अनुपमा की टीआरपी में गिरावट आई है. 


अब समर की भूमिका निभाने वाले सागर पारेख को भी लगता है कि शो में कम टीआरपी समर की अचानक मौत के कारण हुई है. एक इंटरव्यू में बात करते हुए सागर ने बताया कि क्या वह पहले समर की मौत की खबर से परेशान थे. सागर ने शेयर किया कि वह शो से बाहर निकलने से नाराज नहीं थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने बहुत मेहनत की थी.


 


सागर को समर के किरदार की आती है याद


एक्टर ने कहा कि उन्हें समर की भूमिका निभाने की याद आती है और समर और अनुपमा के बीच का बंधन दर्शकों को पसंद आया. उन्होंने शेयर किया कि उन्हें समर की याद आती है क्योंकि वह उस किरदार से जुड़े हुए थे और रूपाली गांगुली के साथ उनका रिश्ता ऑफ-स्क्रीन मजबूत हो गया था.


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार के प्यार में पड़ी Khanzaadi! घरवालों के सामने ही ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड को कर दिया Kiss