अभिनेता विद्युत जामवाल ने अपनी फिल्म 'जंगली' को प्रमोट करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में शिरकत की. विद्युत ने कपिल के घर वालों के साथ जमकर धमाल मचाया और अपने हैरतअंगेज स्टंट से लोगों को हैरान कर दिया है. विद्युत के साथ उनकी फिल्म की अभिनेत्रियां पूजा सावंत और आशा भट्ट ने भी शो में एंट्री की.





शो के दौरान कपिल के घर वाले बॉलीवुड स्टार्स के डुप्लीकेट्स के रोल में नजर आए. भारती सिंह - आलिया भट्ट के रोल में, सुमोना चक्रवर्ती - दीपिका पादुकोण, राजीव ठाकुर - शाहरुख खान, चंदन प्रभाकर - सलमान खान के रूप में , कृष्णा अभिषेक - अमिताभ बच्चन, रोशेल राव - प्रियंका चोपड़ा और कपिल शर्मा - शत्रुघ्न सिन्हा के रोल में में दिखाई दिए.


शाहरुख खान बने राजीव ठाकुर जब पूछा गया कि अगर आप शाहरुख हैं तो फिर आपके गालों में डिंपल क्यों नहीं हैं. इस पर राजीव ठाकुर ने कहा कि मैंने डिंपल, कपाडिया को दे दिए हैं. वहीं जब चंदन से पूछा गया कि अगर आप सलमान है तो इतने दुबले कैसे हो गए. तब चंदन ने कहा कि मैं आजकल किसी का शो प्रोड्यूस कर रहा हूं तो उसका टेंशन बहुत ज्यादा है. इस वजह से दुबला हो गया हूं.





'द कपिल शर्मा शो' का ये एपिसोड लोगों कों बहुत पसंद आ रहा है. बता दें कि छोटे पर्दे पर वापसी के बाद से लोगों ने कपिल के शो को हाथों हाथ लिया. हाल फिलहाल की स्थिति में ये शो टीआरपी चार्ट ने टॉप पोजिशन पर चल रहा है.


फ़िल्म 'जंगली' बनाने वाले डायरेक्टर चक रसल और एक्टर विद्युत जामवाल से खास मुलाकात