हिना खान, लव त्यागी और प्रियांक शर्मा को अच्छा दोस्त माना जाता है. इन तीनों के बीच 'बिग बॉस 10' के घर में बहुत अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. लेकिन कुछ वक्त पहले लव ने हिना और प्रियांक को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था. जिसके बाद कहा जा रहा था कि लव इन दोनों से नाराज हैं. अब हिना खान ने लव की इस कथित नाराजगी को लेकर कहा है कि दोस्तों के बीच से सब चलता रहता है. दोस्तों के बीच झगड़ा होना कोई बड़ी बात नहीं है.


हिना खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे इस बारे में सच में नहीं पता है. वो शायद किसी बात पर नाराज हो गए होंगे. दोस्तों के बीच अक्सर किसी न किसी बात पर झगड़ा हो जाता है. क्या नाराज होने पर दोस्त आपस में बात करना बंद नहीं कर देते हैं? ये कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. लव हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे.


प्रियांक और हिना अब भी अच्छे दोस्त हैं. ये दोनों अक्सर एक साथ नजर भी आते हैं. कुछ वक्त पहले हिना और प्रियांक को टीवी कुकिंग शो 'किचन चैम्पियन' में देखा गया था. 'बिग बॉस 11' के खत्म होने के बाद हिना और प्रियांक लगातार चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन लव त्यागी के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिलती है. फिलहाल हिना और प्रियांक दोनों ही अपने काम को लेकर बिजी हैं. हिना जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं.


सनसनी: सपना चौधरी की पॉलिटिक्स का पूरा सच