Vatsal Seth wife Ishita Dutta: इशिता दत्ता और वत्सल सेठ पेरेंटिंज फेज को एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने नन्हें बच्चे का स्वागत किया है. नए माता-पिता सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी लाइफ को लेकर अपडेट शेयर करते रहते हैं. इशिता दत्ता और वत्सल सेठ टीवी इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी जोड़ियों में से एक हैं. हाल ही में वत्सल और इशिता ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी नई डेली रूटीन की झलक शेयर की है. 


वत्सल सेठ इशिता दत्ता की शर्ट पहनकर दे रहे हैं पोज 


एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया. वीडियो में कपल को कलरफुल कपड़े पहने हुए लिफ्ट में एंट्री करते हुए दिखाया गया है. जैसे ही वे लिफ्ट में जाते हैं, वत्सल कैमरे की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, "आप मेरी शर्ट के बारे में क्या सोचते हैं?" इस पर इशिता तुरंत जवाब देती है, "वह मेरा है". वत्सल थोड़ घबराते हैं और कहते हैं, अभी ना में क्या करूंगा लेडीज सेक्शन में जाके कपड़े लूंगा.




पति के इस जवाब को सुनकर इशिता कहती हैं, कलरफुर कपड़े बेहतर हैं. वत्सल सिर हिलाते हैं और कहते हैं, "कलरफुल और बेहतर, सच्ची में". एक्ट्रेस ने जवाबदिया, "मैं सहमत हूं". वीडियो में वत्सल पिंक और नारंगी रंग की चेक शर्ट पहने नजर आ रहे हैं, जबकि इशिता गुलाबी प्रिंटेड शर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. 


बता दें कि टीवी के बेहद पॉपुलर कपल इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर में इन दिनों जश्न का माहौल है. दरअसल दृश्यम एक्ट्रेस ने 19 जुलाई को प्यारे से बेटे को जन्म दिया था. वत्सल और इशिता टीवी शो 'रिश्तों का सौदागर, बाजीगर' के सेट पर मिले थेऔर फिर इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया. इस कपल ने बाद में  2017 में शादी कर ली थी. 


 


यह भी पढ़ें: Asim Riaz की इस बात पर आगबबूला हुए बिग बॉस ओटीटी 2 विनर Elvish Yadav, बोल दी ये बात