Manisha Rani-Tony Kakkar: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी (Manisha Rani) घर के बाहर आकर भी अपने दिलकश अंदाज से लोगों का खूब दिल जीत रही हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने नए गाने ‘जमना’ पार के अलावा सिंगर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में है. वहीं हाल में मनीषा ने टोनी की बहन और बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है. जिसपर कमेंट करते हुए अब नेहा के पति रोहनप्रीत ने ‘टोनिशा’ के रिश्ते का एक बड़ा राज सबके सामने खोल दिया.


बिग बॉस के घर में दिखी थी मनीषा-टोनी की बॉन्डिंग


दरअस जब मनीषा रानी बिग बॉस के घर में थीं तो पॉपुलर सिंगर टोनी कक्कड़ वहां एक कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे थे. इस कॉन्सर्ट में टोनी की मनीषा के साथ बेहद क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिली थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों का हैशटेग टोनिशा ट्रेंड करने लगा. इसके बाद जब मनीषा बिग बॉस से बाहर आई तो उन्हें टोनी के साथ मुंबई में स्पॉट भी किया गया. जिसके बाद सभी को लगने लगा की दोनों अब रिलेशनशिप में है. लेकिन इसपर चुप्पी तोड़ते हुए मनीषा रानी ने कहा था कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त है.   



मनीषा ने शेयर की नेहा कक्कड़ के साथ तस्वीरें


वहीं अब मनीषा रानी ने सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें नेहा वन शोल्डर क्रॉप टॉप पहने हुए हैं और मनीषा टॉप और स्कर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. इन फोटोज में दोनों ही बहुत क्यूट लग रही हैं. तस्वीरों के शेयर करते हुए मनीषा ने लिखा कि, ‘रील्स भी जल्दी आ रही है...मेरी फेवरेट और प्यारी नेहा दी के साथ...’ . मनीषा के साथ ही इन तस्वीरों को नेहा ने भी अपने अकाउंट पर शेयर किया है.




रोहनप्रीत सिंह ने कर दिया अजीब कमेंट


मनीषा की इस पोस्ट पर उनके फैन तो खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही नेहा के पति और सिंगर रोहनप्रीत भी खुद को इसपर कमेंट करने से रोक नहीं पाए और उन्होंने एक ऐसा कमेंट कर दिया. जिससे टोनिशा के रिश्ते का एक बहुत बड़ा राज खुल गया. रोहनप्रीत ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा – ‘मेरी बे..भाई की बे के साथ...’ रोहन के इस कमेंट पर अब मनीषा रानी के फैन खूब प्यार लुटा रहे हैं और कह रहे हैं कि जल्दी इनकी शादी भी करवा दो...


टोनी कक्कड़ ने लुटाया तस्वीरों पर प्यार


बता दें कि मनीषा की इन तस्वीरों पर टोनी कक्कड़ ने भी कमेंट करते हुए लिखा – ‘तुम दोनों से प्यार करता हूं..’ वहीं नेहा ने अपने कमेंट में लिखा – ‘प्यारी मनीषा तुम्हें प्यार....’


ये भी पढ़ें-


The Vaccine War के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बेहद सिंपल लुक में पहुंचे नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री के साथ दिए पोज