Urvashi Dholakia Life Story: टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में हुई थी, लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं चली. 18 साल की उम्र में वह अपने पति से अलग हो गईं. उस दौरान वह गर्भवती थीं और 19 साल की उम्र में जुड़वा बेटों क्षितिज और सागर को जन्म दिया. एक्ट्रेस सिंगल मॉम बनीं और उन्होंने अपने बेटों की अकेले ही परवरिश की.


हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उर्वशी ने अपने बुरे दौर को याद किया जब उन्हें अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी. एक्ट्रेस को 3000 रुपये की आवश्यकता थी और उसी की व्यवस्था करने के लिए एक पायलट एपिसोड फिल्माया था, लेकिन निर्माताओं ने तरफ से कहा गया था कि पहला एपिसोड होने के बाद से केवल आधा भुगतान होगा.


मुश्चिल में कभी फंस जाती है जिंदगी: उर्वशी ढोलकिया


उर्वशी ने इस घटना के बारे में याद करते हुए कहा, "मैं अपनी किशोरावस्था के आखिर में थी. यह ऐसी परिस्थिति जब मैं खुद पर निर्भर हो रही थी. लेकिन मैं उस स्थिति को याद कर आज भी तकलीफ में चली जाती हूं, क्योंकि आप उस स्थिति में हमेशा फंस जाते हैं जहां आप नहीं जानते कि क्या करना है."


हाल ही में उर्वशी ढोलकिया का एक्सिडेंट हो गया था. अपने शो के लिए शूटिंग करने जा रही टीवी एक्ट्रेस हादसे का शिकार हो गई थी. वह अपने कार से शूटिंग लोकेशन पर जा रही थीं. काशीमीरा में बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बन ने पीछे से उनका कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक्ट्रेस बाल बाल बच गई हैं लेकिन उनकी बिल्ली घायल हो गई है. 


यह भी पढ़ें- SRK संग एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे आदित्य चोपड़ा, लेकिन सुना दी DDLJ की कहानी, पढ़ें ये दिलचस्प किस्सा