Chashni on Star Plus: स्टार प्लस हमेशा अपने दर्शकों के बीच कुछ बेहद दिलचस्प शोज लेकर आता रहा है. हाल के दिनों में टॉप टीआरपी के शुरुआती 5 टीवी सीरियल स्टार प्लस के ही हैं. अनुपमा जहां टीआरपी पर अपनी बादशाहत कायम किए हुए है, वहीं गुम है किसी के प्यार में लोगों का दिल जीत रहा है. इसी कड़ी में स्टार प्लस एक और टीवी शो लेकर आ रहा है. जिसका नाम 'चाशनी' है.


चैनल का दावा है कि वह अब तक के अपने सबसे मसालेदार शो लाने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसका नाम चाशनी है. यह शो अपने नाम के बिल्कुल अलग होगा और ढेर सारे मसालेदार मनोरंजन से भरपूर होगा. स्क्रीन पर रिश्तों के एक बिग मिक्स को पेश करते हुए यह शो दो बहनों - चांदनी और रोशनी के बीच की बॉन्डिंग पर आधारित होगा. 


क्या होगी शो की कहानी?


इस नए शो के साथ स्टार प्लस एक नई और मसालेदार कहानी के साथ भारतीय टेलीविजन में अपना लेवल और बढ़ा रहा है. बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न से भरपूर यह शो स्टार प्लस पर दर्शकों के लिए एक नई कहानी लाने वाला है. चाशनी में अमनदीप सिद्धू और सृष्टि सिंह मुख्य भूमिका में हैं. शो का निर्माण संदीप सिकंद के सोल प्रोडक्शन की तरफ से किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- इस फिल्म में Shahid Kapoor के साथ रोमांस करना चाहती थीं Shehnaaz Gill, चाहत बयां करने पर एक्टर ने दिया ये रिएक्शन