Urvashi Dholakia Exit From Nagin-6: टीवी के सुपरहिट शो 'नागिन 6' से एक करेक्टर को खत्म कर दिया गया है. शो में टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया का रोल खत्म हो गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.


उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर नागिन शो से बाहर होने की अनाउसमेंट कर दी है. वीडियो में उर्वशी ने सभी को बताया कि वह शो से बाहर हो रही हैं. उन्हें टीवी या किसी अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ अच्छा प्रोजेक्ट मिलने की उम्मीद है. 


अचानक शो छोड़ने का नहीं है अफसोस


उर्वशी ने कहा, "आज मेरा नागिन में शूटिंग का आखिरी दिन था. मैं अब नागिन का हिस्सा नहीं रहूंगी. मैंने शो से एक्जिट कर लिया है. आप सभी के प्यार और समर्थन और सराहना के लिए धन्यवाद, जो आप लोगों ने मुझे दिया है, अब तक उम्मीद है कि आप आगे भी ये देते रहेंगे. मैं जल्द ही टीवी स्क्रीन पर वापस आने की उम्मीद कर रही हूं. टीवी ने मुझे सब कुछ दिया है. मैं और बेहतर काम करने की उम्मीद कर रही हूं, चाहे कोई भी प्लेटफॉर्म पे हो. इतने सालों तक मुझ पर विश्वास करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. आप लोगों की वजह से ही मैं हूं. ये मैं हमेशा कहती हूं और हमेशा कहती रहूंगा."


उर्वशी ढोलकिया एकता कपूर के सुपरहिट 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में 'कोमोलिका' के रोल से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है. एक्ट्रेस ने अपने इस वीडियो में प्रोडक्शन हाउस, कलाकारों और पूरी टीम को धन्यवाद दिया है. इतना ही नहीं उर्वशी को 'नागिन 6' की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने फेयरवेल पार्टी भी दी थी. 


को-स्टार्स को किया धन्यवाद
उर्वशी ने बालाजी प्रोडेक्शन और को-स्टार्स को धन्यवाद दिया और लिखा, "नागिन की पूरी टीम के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा. मैं निश्चित रूप से बालाजी टेलीफिल्म्स को धन्यवाद देना चाहती हूं क्योंकि उन्होंने हमेशा मुझ पर विश्वास किया है.....बहुत पुराना रिश्ता है इनके साथ.....यह अद्भुत रहा है. तेजू, महेक, सुधा जी, सिम्बा (मेरा सिंबु), प्रतीक, पुनीत चाचू जी हमारे, अभिषेक, रिशु, बकुल...बहोत सारे लोग हैं जिनके साथ बहुत अच्छा बंधन बनाया था. मैं सबको मिस करने वाली हूं, लेकिन शो देखते रहिए."






यह भी पढ़ें- Kriti Sanon ने प्रभास को डेट करने की खबर की थी खारिज, अब Varun Dhawan ने कहा- चैनल ने क्लिप एडिट कर दी