Varun Dhawan On Kriti Sanon Dating: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने आदिपुरुष को-स्टार प्रभास को डेट करने से इनकार कर दिया है. कृति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट शेयर कर क्लियर कर दिया कि वह प्रभास को डेट नहीं कर रही हैं. इन सबके बीच अब  वरुण धवन ने भी सफाई दी.

दरअसल वरुण ने एक रियलिटी शो में अपनी फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के दौरान कृति और प्रभास के डेटिंग करने की अफवाहों को हवा दी थी. वहीं अब, कृति के क्लियर करने के बाद कि अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है, वरुण ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है.

वरुण ने क्लियर किया कि सिर्फ मजाक थाकृति की उस इंस्टाग्राम स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए जिसमें उन्होंने प्रभास को डेट करने से इनकार किया था, वरुण ने लिखा, “दोस्तों UI ने तुम्हारा मजा लिया लेकिन यह सिर्फ मजेदार है और चैनल्स ने मस्ती करने के लिए इसे एडिट किया है. हमने इसे ह्यूमर के रूप में लिया है, अपनी इमेजिनेशन को इतना वाइल्ड रन मत करने दो.”

कैसे फैली कृति के प्रभास को डेट करने की अफवाहबता दें कि डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के सेट पर, वरुण ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कुछ एलिजिबल सिंगर एक्ट्रेस के के नाम दिए थे. उन्होंने लिस्ट से कृति का नाम हटा दिया और जब जज करण जौहर ने उनसे कारण पूछा तो एक्टर ने जवाब दिया, "कृति का नाम इसिलिए नहीं था क्योंकि कृति का नाम किसी के दिल में है. एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका (पादुकोण) के साथ.” इसके बाद लोगों को लगा कि वरुण प्रभास की ही बात कर रहे हैं.

कृति ने नोट शेयर कर अफवाहों को बताया बेसलेसवहीं अफवाहें फैलने के बाद कृति ने क्लैरिफिकेशन के लिए मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, "यह न तो प्यार (प्यार) है, न ही पीआर.. हमारा भेड़िया एक रियलिटी शो में कुछ ज्यादा ही जंगली हो गया." कृति ने आगे लिखा, "इससे पहले कि कोई पोर्टल मेरी शादी की तारीख की अनाउंसमेंट कर दे, मुझे आपका बबल फोड़ने दीजिए. अफवाहें बिल्कुल बेसलेस हैं.! "

यह भी पढ़ें-  'अगर आप ट्रोल हो रहे हैं, तो मतलब आप फेमस हैं', बेटी Nysa की ट्रोलिंग पर Kajol ने खुलकर की बात