Uorfi Javed Shares Confusing proposal Photo : उर्फी जावेद को अगर सोशल मीडिया पर सेंसेशन की जगह सनसनी कहा जाए तो वह भी गलत नहीं होगा, क्योंकि उर्फी जावेद जब भी कुछ अतरंगी करने जा रही होती हैं तो उससे पहले वो फैंस को थोड़ा सा हिंट जरूर दे देती हैं. अगर किसी कपड़े पर वीडियो बना रही होती हैं तो उस कपड़े का छोटा सा पार्टिकल अपने दर्शकों को पहले ही दिखा देती हैं. उन्होंने दर्शकों के सामने हर बात खुलकर कबूली है वह कभी भी किसी चीज में चुप नहीं रही हैं. पास्ट रिलेशनशिप को लेकर भी उन्होंने मीडिया के सामने कई बातें साझा की हैं. लेकिन लेटेस्ट पोस्ट में लग रहा है कि उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को फिर एक बार प्यार हो चुका है यकीन नहीं होता तो उनकी लेटेस्ट स्टोरी देख लीजिए.


कौन है उर्फी जावेद का नया बॉयफ्रेंड
हाल ही में उर्फी जावेद ने एक प्रपोजल फोटो शेयर करते हुए दर्शकों को कंफ्यूज कर डाला है या यह कहें कि उन्होंने अपनी रिलेशनशिप का हिंट दे दिया है. उर्फी जावेद ने हाल ही में इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक स्टोरी साझा की है जिसके साथ उन्हें हार्ट इमोजी बनाकर शेयर किया है. इस तस्वीर में एक बोर्ड नजर आ रहा है जिस पर लिखा है उसने हां कर दिया. जिसके बाद उन्होंने एक और तस्वीर शेयर थी की जिसमें लिखा हुआ था कि वूहू हमने कर दिखाया. 






उर्फी जावेद को किसने हां किया है यह तो पता नहीं लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद उनके रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया के गलियारों पर खूब उड़ने लगी हैं. फैंस जानना चाहते हैं कि उर्फी किसके प्यार में दीवानी हुई फिर रही हैं. उर्फी जावेद की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लगातार वायरल किया जा रहा है. कई ट्विटर यूजर इस पर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा वह लकी इंसान कौन है ?तो वहीं दूसरा लिखता है- तुमने पूछा क्या था जो उसने हां कहा..


ये भी पढ़ें: 'झूमे जो पठान' में दीपिका को डांस नहीं करने देना चाहते SRK, इस महिला के ठुमके देखकर पिघल गए शाहरुख