Shubhangi Atre On Bhabi Ji Ghar Par Hai: टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ को पसंद करने वालों की कमी नहीं है. तिवारी जी-विभूती नारायण से लेकर अंगूरी-अनीता तक सभी की कॉमिक टाइमिंग फैंस को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देती है. हालांकि, कई बार शो पर आरोप भी लगे. लोगों ने इसे ‘वल्गर’ तक कहा. अब शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने शो को वल्गर कहे जाने पर चुप्पी तोड़ी है.


शुभांगी अत्रे साल 2016 से ‘भाबी जी घर पर है’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में अंगूरी का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को रिप्लेस किया था. शिल्पा के जाने के बाद अंगूरी की कमान शुभांगी ने ही संभाल रखी है और लोग उन्हें बहुत प्यार दे रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में शुभांगी ने शो की खूब तारीफ की.


शो को बताया स्ट्रेसबस्टर


शुभांगी ने कहा, “मेरे एक दोस्त के पिता बिस्तर पर हैं, लेकिन शो देखने के लिए वह बहुत एक्साइटेड रहते हैं. बहुत सारे कैंसर मरीजों ने हमें बताया है कि कैसे वो अपना मूड अच्छा करने के लिए भाबीजी को देखते हैं. यहां तक कि डॉक्टरों ने भी हमारे शो को प्रस्क्राइब किया है, क्योंकि इससे स्ट्रेस कम हो जाता है. हंसी सबसे अच्छी थेरेपी है और मुझे खुशी है कि हम ये पॉजिटिविटी फैला रहे हैं.”






शो को वल्गर कहने पर भड़कीं अंगूरी
कई बार शो पर ‘एडल्ट ह्यूमर’ का इस्तेमाल करने के आरोप लगे हैं. इसके चलते इसकी आलोचना भी हुई. इस पर शुभांगी ने कहा, “मैं अपनी फैमिली के साथ शो देखती हूं और मेरा यकीन कीजिए कि ये हद से बाहर नहीं है. शो में सिर्फ हेल्दी फ्लर्टिंग होती है. जिसकी अनुमति कॉमेडी शो को मिलनी चाहिए ना?”


शुभांगी अत्रे का तलाक


हाल ही में, शुभांगी अत्रे ने खुलासा किया था कि उन्होंने पीयूष पूरे के साथ अपनी 19 साल की शादी को खत्म कर दिया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वह कैसे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस कर रही हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वह शो के लिए शूटिंग करते वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को पीछे छोड़ देती हैं.


यह भी पढ़ें- Kundali Bhagya फेम धीरज धूपर की पत्नी Vinny Arora ने बिकिनी में फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप, शेयर की ये फोटो