Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहती हैं. कभी अपने आउटफिट को लेकर तो कभी अपने बयानों की वजह से उर्फी हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं. एक बार फिर से वो अपने नए आउटफिट की वजह से चर्चा में आ गई हैं. बिकिनी की जगह पर वो कोन चिपकाए हुए सबके सामने जब पहुंचीं तो लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. कई लोगों को उर्फी का ये अंदाज काफी अटपटा भी लगा और उससे भी ज्यादा अटपटा तो वो लगा जब एक लड़की उर्फी के लिए कोट लेकर आई और फिर उर्फी ने उसे घूर कर देखा.


उर्फी को कोट पहनाने की कोशिश


उर्फी जावेद क्या पहनती है इसके बारे में सटीक तरीके से बता पाना बड़ा मुश्किल है. हाल ही में जब उर्फी कैमरे के सामने आई तो लोग ये सोचने में लग गए कि आखिर उन्होंने पहना क्या है. उर्फी बड़े इत्मिनान से पैपराजी के सामने पोज दे रही थीं. तभी अचानक एक लड़की उर्फी के सामने कोट लेकर आती है और उस लड़की को इस तरह देख उर्फी का पारा चढ़ जाता है, उनकी आंखें बड़ी-बड़ी हो जाती हैं. उर्फी का गुस्से से तिलमिलाता चेहरा देखकर ये लड़की पीछे हट गई. इसके बाद उर्फी रेस्टोरेंट के अंदर चली गई और ये पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया. 


किसी की नजरों में कैसे आना है या फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर कैसे खींचना है, ये बात उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को बखूबी पता है. हाल ही में वो एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट हुईं और उन्हें देखते ही लोग उनकी तस्वीरें खींचने लगे. उर्फी ने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया हुआ था. उन्होंने ब्लैक रंग की स्कर्ट पहनी हुई थी और साथ में ब्लैक बिकिनी पहनी थी. उन्होंने अपने लुक को कंपलीट करने के लिए बालों को बांधा हुआ था और जूलरी के नाम पर उन्होंने सिर्फ ईयरिंग्स पहने हुए थे. उर्फी का ये लुक काफी हटके है. अब उर्फी का नया लुक सामने आ गया है और वो ट्रोल ना हो यह कैसे हो सकता है. 


ये भी पढ़ें:-Arbaaz Khan और Malaika Arora एक बार फिर आए साथ, बेटे अरहान को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे दोनों, एक्ट्रेस हुईं इमोशनल