Udne Ki Aasha Serial:  स्टार प्लस पर कुछ दिन पहले ही नया सीरियल 'उड़ने की आशा' शुरू हुआ है. इस सीरियल में कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा लीड रोल में हैं. शो में कंवर ढिल्लन सचिन की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं नेहा शो में साइली के किरदार में है. शो की कहानी सचिन और साइली के इर्द-गिर्द ही है. ये शो एकक मराठी बैकड्राप पर सेट है. 


शो में सचिन और साइली को पति-पत्नी के रूम में दिखाया जाएगा. जिसमें सचिन अपनी पत्नी साइली को बिल्कुल पसंद नहीं करता है. ये शो एक ऐसी ही पत्नी की कहानी है जो अपने पति से किसी तरह का सपोर्ट न मिलने की वजह से परेशानियों का सामना करती है. लेकिन वो अपने पति को सही राह पर लाने की और परिवार की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए खुद आगे बढ़ेगी. 


मेकर्स ने जारी किया शो का प्रोमो
बता दें कि शो में सचिन यानी कंवर ढिल्लन एक टैक्सी ड्राइवर हैं. वहीं नेहा सरोहर यानी साइली फूल वाली है. इसके साथ ही वो कई छोटो-छोटे बिजनेस कर अपना गुजारा करने की कोशिश करती है. अब शो में सचिन और साइली की शादी होने वाली है, जिसका एक प्रोमो भी मेकर्स ने शेयर किया है.  






अजय देवगन और काजोल की शादी को करेंगे रिक्रिएट
ये शादी काफी खास होने वाली है. इसलिए पहले से ही इसके चर्चे हो रहे हैं. प्रोमो में सचिन और साइली की झलक देखे को मिल रही है, जो बहुत ही मुश्किल भरें हालातों में हो रही है. शो में सचिन और सायली की शादी काफी सिंपल तरीके से होने वाली है, जिसे देख दर्शकों को बॉलीवुड के फेमस कपल अजय देवगन और कजोल की शादी की याद आ जाएगी. 


जी हां, रील लाइफ में हो रही सचिन और साइली की शादी रियल लाइफ कपल और बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक अजय देवगन और काजोल की शादी का रिक्रिएशन है. बॉलीवुड की स्टार जोड़ी अजय देवगन और काजोल हमेंशा ही कपल गोल्स देते हैं और दर्शक उनकी जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं.

अजय देवगन और काजोल ने एक सिंपल महाराष्ट्रीयन वेडिंग की थी और इससे प्रेरणा लेते हुए सचिन और साइली की शादी भी सादगी लेकिन रीति-रिवाजों से भरपूर होगी. बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की तरह, साइली ने भी नौवारी साड़ी पहनी हुई है, जबकि सचिन ने अजय देवगन की तरह सफेद शेरवानी पहनी है. दोनो को इस तरह से देखना दर्शकों के उत्साह को बढ़ाने वाला है. ये सीरियल 17 अप्रैल से रात 9 बजे शुरू होगा. 


यह भी पढ़ें: 'मां शादी कब कर रही हो?' बेटे अरहान के सवाल पर मलाइका अरोड़ा बोलीं- 'मेरा जवाब स्पाइसी....'