Arhaan Khan On Malaika Arora Marriage: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान ने ‘डंब बिरयानी’ नाम के अपने वोडकास्ट के साथ एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एंट्री कर ली है. अरहान खान के शो में अरबाज खान और सोहेल खान पहले ही नजर आ चुके हैं. वहीं अब मलाइका अपने बेटे के पॉडकास्ट में एक गेस्ट के तौर पर शामिल होंगी जहां वे एक्साइटिंग और मसालेदार टॉपिक पर डिसकशन करेंगी. हाल ही में इस एपिसोड का टीजर भी जारी किया गया है. जिसमें मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान के ट्रिकी सवालों का स्पाइसी जवाब देती हुई नजर आईं.


मलाइका अरोड़ा कब कर रही हैं शादी?
पॉडकास्ट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किए गए एक टीज़र में, अरहान अपनी मां मलाइका से पूछते हैं, "आप एक सोशल क्लांबर हैं?" इस पर  मलाइका फौरन इनकार करते हुए कहती हैं, "मैं नहीं हूं. " फिर, अरहान ने मजाकिया अंदाज में वह सवाल पूछा जिसका फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. दरअसल अरहान ने अपनी मां मलाइका से पूछा "आप कब शादी कर रहे हैं?"अरहान इस सवाल का मलाइका से ऑनेस्ट जवाब मांगते हैं. इस पर मलाइका कहती हैं सोच लो क्योंकि मैं बहुत स्पाइसी हो सकती हूं.


 






मलाइका ने अरहान से वर्जिनिटी पर किया सवाल
मलाइका अरोड़ा ने अरहान खान से उनके पहले इंटीमेट एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर सवाल किया और पूछा, "आपने अपनी वर्जिनिटी कब खोई?" एक्ट्रेस का सवाल सुनकर अरहान की बोलती ही बंद हो गई. वह हैरान से "वाह" कहते हैं.


अरहान के शो के पिछले एपिसोड में नजर आए थे अरबाज-सोहेल
बता दें कि अरहान के शो के पिछले एपिसोड में एक्टर अरबाज खान और सोहेल खान ने सलमान खान के साथ अपनी इक्वेशन के बारे में बात की थी. अरबाज ने चुटकी लेते हुए कहा कि वे तीनों बहुत करीब हैं. इस पर सोहेल ने मजाक में कहा कि वे असल में 3 बहनें हैं. अरहान ने मजाक में बात जोड़ते हुए कहा, 'भाईजान नहीं, बहनजी.'


ये भी पढ़ें: BMCM Box Office Collection Day 6:‘बड़े मियां छोटे मियां’ की हालत बेहद खराब, 6 दिन में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म , जानें- कलेक्शन