Kapil Sharma Sing Bhajan : कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा इन दिनों अपने नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका शो 192 देशों में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रहा है. वहीं इस सयम नवरात्रे भी चल रहे हैं, जिसके लिए कपिल अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर माता के दरबार पहुंचे हैं. 



कपिल शर्मा ने हाल ही में वैष्णों देवी माता का आशीर्वाद लिया है. इस मौके पर उनकी पत्नी गिन्नी चथरत भी नजर आई हैं. दर्शन करते हुए कपिल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. कपिल ने ना सिर्फ माता का आशीर्वाद लिया है बल्कि मंदिर में अपनी आवाज में भजन भी गाया है. 


वैष्णों देवी दरबार में कपिल ने गया भजन
जी हां, कपिल शर्मा बहुत अच्छे सिंगर भी हैं. वैष्णों देवी माता के दर्शन गए कपिल ने वैष्णों देवी भवन में भजन गया है. इस दौरान की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है. इस वीडियो में कपिल शर्मा सिर पर माता की चुनरी बांध, माथें पर तिलक लगाए 'तूने मुझे बुलाया' भजन गाते नजर आ रहे हैं. वहीं उनके भजन पर वहां बैठे सभी भक्त मंत्रमुग्ध नजर आ रहे हैं. वहीं कपिल की पत्नी गिन्नी भी भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. 





भक्ति में लीन नजर आईं गिन्नी 


इस दौरान कपिल शर्मा ने लाल रंग का कुर्ता धोती पहना हुआ है. वहीं गिन्नी भी सिर पर माता की चुनरी ओढ़े लाल रंग के सलवार सूट में काफी प्यारी लग रही हैं. कपिल और गिन्नी ने अपने दोनों बच्चों के साथ 15 अप्रैल को वैष्णों देवी के दर्शन किए थे. बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चथरत काफी धार्मिक हैं. दोनों अक्सर किसी न किसी मंदिर में दर्शन करने जाते हैं. 

ग्लोबली ट्रेंड कर रहा कपिल शर्मा का शो
वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' 30 मार्च से शुरू हुआ है. अब तक इस शो के 3 एपिसोड आ चुके हैं. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस बार शो में 6 साल बाद सुनील ग्रोवर ने भी वापसी की है. कपिल का शो ग्लोबली ट्रेंड कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: BMCM Box Office Collection Day 6:‘बड़े मियां छोटे मियां’ की हालत बेहद खराब, 6 दिन में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म , जानें- कलेक्शन