TV Show Sherdil Shergill Going  Off Air: टीवी जगत के फेमस सितारे सुरभि चंदना (Surabhi Chandana) और धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) के हिट शो 'शेरदिल शेरगिल' (Sherdil Shergill) में अपनी एक्टिंग से जनता का दिल जीत रहे थे. शो में सुरभि ने एक सिंगल मदर का किरदार निभाया था जो यंग है, महत्वाकांक्षी है और अपना नाम बनाना चाहती है. वह अपने बेटे अनमोल शेरगिल की सिंगल मदर हैं, जिसे उन्होंने आईवीएफ तकनीक के जरिए पाला था.  दूसरी ओर, इस शो में धीरज राज की भूमिका निभा रहे हैं, जो हर समय चंचल और फनी बना रहता है उनके किरदारों और शो को फैंस का भरपूर प्यार मिला. हालांकि, चार महीने तक जनता का मनोरंजन करने के बाद, 'शेरदिल शेरगिल' शो जल्द ही जनता को अलविदा कह देगा. जी हां, आपने सही सुना! सुरभि चंदना और धीरज धूपर स्टारर यह शो 10 फरवरी को ऑफ एयर हो जाएगा.


लिमिटेड शो था 'शेरदिल शेरगिल'


जैसा कि शो जल्द ही खत्म होने वाला है, सुरभि चंदना ने ईटाइम्स से अपनी इस जर्नी के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि शो में उनका रोल शानदार रहा और मेकर्स ने कई नई चीजों को आजमाया, जो छोटे पर्दे के लिए नई थीं. इसके बारे में बताते हुए 'शेरदिल शेरगिल' (Sherdil Shergill) एक्ट्रेस ने कहा कि यह एक सीमित शो था और रेटिंग को लेकर चैनल की ओर से कोई दबाव नहीं था. अपने किरदार मनमीत पर सुरभि ने शेयर किया कि कैसे वे उस किरदार को आज की महिला के रूप में दिखाना चाहती हैं जो आईवीएफ प्रक्रिया से मां बनती है और फिर अपने ही ऑफिस के ट्रेनी के प्यार में पड़ जाती है. 


'लोगों को रोमांस देखना था'


सुरभि (Surabhi Chandana) ने यह भी शेयर किया कि ऑडियंस राज और मनमीत के ऑफिस में होने वाले मजाक और उनके रोमांस से खुश थे. हालांकि, अभिनेत्री को लगता है कि शादी का ट्रैक जल्दी आ गया, और यह दर्शकों द्वारा अच्छी तरह से नहीं लिया गया. सुरभि ने कहा कि, फैंस और ज्यादा रोमांस देखना चाहते थे. लेकिन शो में राज और मनमीत की शादी का ट्रैक अचानक आने से लोगों को थोड़ी हैरानी हुई. चूंकि यह एक सीमित शो था, इसलिए निर्माताओं ने किसी भी ट्रैक को नहीं खींचने का संकल्प लिया था और इसी वजह से यह शो सिर्फ चार महीने में ही खत्म हो गया.


यह भी पढ़ें- Vijay Deverakonda के साथ दुबई में वेकेशन मना रही रश्मिका मंदाना! Viral तस्वीर ने बढ़ाई कंफ्यूजन