Shark Tank India Season 2: बिजनेस रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' का लेटेस्ट प्रोमो जारी देख दर्शक भी दंग रह जाएंगे. इस बार शार्क्स के सामने एक ऐसा बिजनेसमैन आया है जो अपना प्रोडक्ट बेचने उसमें आग तक लगा देता है. इतना ही नहीं ये शख्स शार्क टैंक इंडिया 2 के जजेस के सामने अजब-गजब  बिजनेस डील रख देता है जिसे सुन सभी हैरान हो जाते हैं. 


सोनी चैनल के इंस्टाग्राम पेज पर शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए चैनल ने कैप्शन में बताया गया कि, #ध्रुव विद्युत की ने शार्क्स के सामने 0.5% इक्विटी के लिए 100 घंटे! की अजब डिमांड रखी है.. क्या यह अनूठा प्रस्ताव शार्क के साथ सौदा कर पाएगा?


अपने ही प्रोडक्ट में आग लगा दी
शो का प्रोमो इतना मजेदार है कि इसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. इस बार शार्क में एक दिलचस्प बिजनेसमैन आया है जिसका आइडिया सुन दो जजेस के होश उड़ जाते हैं. ध्रुवविद्युत नाम के प्रोडक्ट के साथ एक सरदार जी शो में धमाकेदार एंट्री लेते हैं. वो अपने प्रॉडक्ट के बारे में बताने से पहले उसमें आग लगाकर दिखाते हैं...जिसे देख जजेस इम्प्रेस हो जाते हैं. 


जजेस के सामने रखी गजब डील
ध्रुवविद्युत एक इलोक्ट्रॉनिक कनवर्जशन है जो साधारण साइकिल को एक बैटरी से चलाने वाली साइकिल बना देता है. इससे लोग आसानी से सफर कर सकते हैं. 170 किलो वजन उठाने की क्षमता वाली इस साइकिल को बेचते हुए ध्रुवविद्युत के मालिक शार्क्स से 100 घंटे और 0.5% इक्विटी की डिमांड रख देते हैं...तब नमिता थापर उनसे और पूछती हैं...तो पियूष बंसल बताते हैं कि उन्हें पैसा नहीं मुनाफा चाहिए..." 






बता दें कि, 'शार्क टैंक इंडिया 2' इस बार भी टीवी पर धूम मचा रहा है. हालांकि, दूसरे सीजन में अश्नीर ग्रोवर जज के रूप में शामिल हैं. इस बार सोशल मीडिया पर भी शो के जज अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता लगातार दर्शकों से जुड़े हुए. 


यह भी पढ़ें- Vijay Deverakonda के साथ दुबई में वेकेशन मना रही रश्मिका मंदाना! Viral तस्वीर ने बढ़ाई कंफ्यूजन