Ruhanika Dhawan: ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुहानिका धवन ने रुही का रोल निभाकर खूब नेम-फेम कमाया था. उनकी क्यूटनेस ने फैंस का दिल जीत लिया था. रुहानिका अब काफी बड़ी हो गई हैं. वो अपेन फैशन सेंस से लेकर स्किन केयर तक पर काफी ध्यान देती हैं. उनकी स्किन काफी ग्लो करती है. आइए जानते हैं वो ग्लोइंग स्किन के लिए कौन सी थेरैपी लेती हैं.


रुहानिका ने ली लेजर हेयर रिमूवल थेरेपी


चाइल्ड एक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली रुहानिका धवन ना सिर्फ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं बल्कि उनके फैन्स भी उन्हें खूब प्यार करते हैं. रुहानिका वक्त-वक्त पर फैन्स की खातिर सोशल मीडिया पर अपडेट्स देती रहती हैं.  कुछ समय पहले ही रुहानिका ने अपने एक खास स्किन ट्रीटमेंट को लेकर जानकारी दी. दरअसल, रुहानिका ने लेजर हेयर रिमूवल थेरेपी ली है.



थेरेपी से कम होगी अनचाहे बालों की ग्रोथ


ये है मोहब्बतें फेम रुहानिका ने चेहरे से अनचाहे बालों को हटवाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट का सहारा लिया है. इस टेक्निक को लेकर लोगों में बहुत से मिथ भी हैं. अगर एक स्थापित अभिनेत्री इस ट्रीटमेंट को लेकर ग्लोइंग फेस हासिल कर सकती हैं तो इन मिथ पर अपने आप विराम लग जाता है. हेयर रिमूवल थेरेपी के कई प्रोसीजर हैं लेकिन रुहानिका ने जो ट्रीटमेंट लिया है उसमें सिर्फ चेहरे पर अनचाहे बालों की ग्रोथ को कम कर दिया जाता है.



रुहानिका के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2012 में जीटीवी के शो श्रीमती कौशिक की पांच बहुएं से शुरुआत की थी. इसके बाद वो कई टीवी शोज का हिस्सा रहीं और ये है मोहब्बतें में रुही और पीहू का किरदार निभाकर वो घर-घर में पहचानी जाने लगीं.


यह भी पढ़ें-


Katrina Kaif और Anushka Sharma ने दिवाली पर पहनी थी एक जैसी साड़ी! यूजर्स ने फोटोज पर यूं किया रिएक्ट