मुंबई: कई फिल्मों, टीवी सीरियल्स और वीडियो एलबम्स में काम कर चुकीं अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को स्ट्रोक से जुड़े हार्ट अटैक के कारण गुरुवार की शाम को 4.30 बजे मुंबई के मालाड स्थित रक्षा मल्टिस्पेशियालिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.


रक्षा अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर प्रणव काबरा ने गहना की हालत के बारे में बताया कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया था तो उनकी धड़कन न के बराबर चल रही थी और रक्तचाप भी सामान्य से कहीं कम था. डॉक्टर के मुताबिक, फिलहाल उन्हें अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनकी हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है. डॉक्टर ने कहा कि तमाम तरह के टेस्ट के जरिए ये जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर उन्हें असल में क्या हुआ है.



फिल्म ‘जर्सी’ की तैयारी के दौरान शाहिद कपूर ने लगाया शानदार शॉट, खूब पसंद किया जा रहा वीडियो


उल्लेखनीय है कि अपने बेहद बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए मशहूर 31 साल की गहना का एक ऐप लॉन्च हुआ है, जिससे संबंधित एक प्रमोशन वीडियो की शूटिंग वो लगातार दो दिनों से मुंबई के मड इलाके में कर रहीं थीं. सुबह 5.00 बजे वो शूटिंग खत्म कर अपने लोखंडवाला स्थित घर पर लौटीं थीं और दोपहर 3.00 बजे फिर से उन्हें शूटिंग पर लौटना था, मगर रास्ते में ही उनकी तबीयत खराब हो गई और सेट पर पहुंचते ही वो बेहोश होकर गिर पड़ीं.


इस शूटिंग के प्रोडक्शन डिपार्टमेंट से जुड़े राजेश नामक शख्स ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि गहना बिना खाए-पिए लगातार दो दिनों से इस प्रमोशनल वीडियो की शूटिंग में व्यस्त थीं. भूख लगने पर खाना खाने की बजाय वो बार-बार एनर्जी ड्रिंक पीकर काम चला रहीं थीं. गौरतलब है कि गहना डायबीटीज की भी मरीज हैं, जिसकी दवाइयों के सेवन और एनर्जी ड्रिंक के असर के चलते उन्हें हार्ट अटैक आने का अंदेशा जताया जा रहा है.


IFFI में दिखाई गई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पा', बिग बी बोले- हमेशा कुछ अलग लाते हैं आर. बाल्की


मगर डॉ. प्रणव काबरा का कहना है कि फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि एनर्जी ड्रिंक के सेवन और उनकी दवाइयों के मिश्रण के चलते ही उनकी यह हालत हुई है. उन्होंने कहा कि जांच के नतीजों के बाद ही असली तस्वीर साफ हो पाएगी. डॉ. प्रणव काबरा ने कहा कि मरीज की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए वो उन दवाइयों के नाम नहीं बता सकते, जिनका सेवन गहना ने गुरुवार को किया था.