Sheezan Khan Photo With Family: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की सुसाइड के बाद गिरफ्तार किए गए  शीजान खान (Sheezan Khan) अब जेल से बाहर आ चुके हैं. करीब ढाई महीने जेल में रहने के बाद अब शीजान अपनी फैमिली के साथ क्लाविटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की गई. वहीं अब इस तस्वीर को देखकर तुनिषा के परिवार वाले काफी भड़क गए हैं.  


शीजान की तस्वीर पर भड़के तुनिषा के चाचा
दरअसल शीजान की ये तस्वीर उनकी बहन शफक नाज ने शेयर की थी. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा थी कि, “शुकरान सुकून. जिस किसी ने भी हमें सपोर्ट किया और हमारे लिए प्रार्थना की, उसका धन्यवाद.” इसके बाद अब तुनिषा के चाचा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस तस्वीर का काफी मज़ाक उड़ाया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, 'ये लोग तो ऐसे खुशी मना रहे हैं जैसे वो कोई जंग जीतकर लौटा हो. अगर वो 70 दिनों तक जेल में रहा है,  तो इसके पीछे जरूर कोई ना कोई वजह तो होगी ही.' 



बता दें कि 28 साल के एक्टर शीजान खान को वसई अदालत ने एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है. साथ ही उन्हें मामले के संबंधित सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा शीजान को अपना पासपोर्ट  भी जमा कराने का आदेश दिया गया है.  


तुनिषा ने की थी टीवी शो के सेट पर आत्महत्या


20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड और कोस्टार शीजान खान के मेकअप रूम के बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. जिसके बाद शीजान को उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आईपीसी की धारा 306 के तहत गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें-


Hina Khan Photos: होली खेलकर बिगड़ी हिना खान की हालत! एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर बताया हाल